Today Breaking News

नोएडा के हॉटस्पॉट इलाकों में इन मोबाइल नंबरों से मंगाएं फल-सब्जियां, लिस्ट जारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, नोएडा। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते गौतमबुद्ध नगर जिले में 12 जगहों को हॉट-स्पॉट घोषित किया है। हॉट-स्पॉट इलाकों को सील करने के बाद किसी को भी न तो सोसायटी के अंदर जाने की इजाजत है और न ही बाहर आने की। लोगों की जरुरत की चीजों को मुहैया जिला प्रशासन करा रहे है। ऐसे में हॉट-स्पॉट इलाकों में सब्जी और फल बेचने वालों की सूची जिला प्रशासन ने जारी की है।

गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के ट्वीटर पर जारी की गई लिस्ट में उन सभी 22 हॉटस्पॉट के दुकानकारों के नाम और मोबाइल नंबर हैं जो आपको सब्जियां और फल देंगे। सुबह 10 बजे दुकानदार लोगों की सेवा के लिए उपस्थिति हो जाएंगे। 


8860032939, 112 नंबर पर करें फोन, घर पर पहुंचेगा सामान
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने शहर में हॉटस्पॉट को सील करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद से ही शहर के लोगों में लॉकडाउन का डर देखने को मिला। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने एक विडियो संदेश जारी कर स्पष्ट कहा कि शहर में किसी भी तरह का पैनिक न फैलाए ।
प्राधिकरण द्वारा जारी सेवाएं निरंतर रूप से जारी है। ऑनलाइन सर्विस जारी है। यदि किसी को ग्रासरी लेनी है वह प्राधिकरण की ओर से जारी हेल्प लाइन नंबर 8860032939 पर फोन या नोएडा एप के जरिए घर पर ही दवाएं व ग्रॉसरी का सामान मंगवा सकते है। यह नंबर लगातार आपकी सेवा में रहेगा। इस सेवा से एक हजार वेंडर्स को जोड़ा गया है। ऑनलाइन आर्डर करते ही सीधे लिंक वेंडर्स के पास कनेक्ट हो जाएगा। जिसके जरिए सामान होम डिलेवरी हो जाएगा। वहीं 112 नंबर पर कॉल करके भी आवश्यक सामान लोगों घरों में उपलब्ध कराया जाएगा।

बता दें कि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन चल रहा है, जो 15 अप्रैल को खोला जाना था। लेकिन, तब्लीगी जमातियों की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से स्थिति खराब हो गई। राज्य सरकार भी इस बात की समीक्षा कर रही है कि लॉकडाउन 15 अप्रैल को खोला जाए या आगे बढ़ाया जाए। इसी बीच बुधवार को सरकार ने अहम निर्णय लिया कि जहां छह या छह से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उन्हें हॉट स्पॉट मानते हुए इलाके को सील कर दिया जाए।


मुख्य सचिव का आदेश
  • प्रभावित क्षेत्रों (हॉट स्पॉट) को पूरी तरह सील कर वहां जारी पास की फिर से समीक्षा की जाए
  • गैर जरूरी पास निरस्त किए जाएं
  • दुकानें,सब्जी मंडी भी नहीं खुलेंगी
  • आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की जाएगी
  • जरूरी वस्तुओं से संबंधित फैक्ट्री या प्रतिष्ठानों के कर्मियों को पूल कर आवाजाही की व्यवस्था हो
  • चिकित्सा या अन्य आवश्यक सेवा से जुड़े व्यक्तियों के अलावा किसी को भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी
  • यह पाबंदी सिर्फ हॉट स्पॉट के लिए है, लॉकडाउन का सख्ती से पालन पूरे जिले में कराया जाएगा

उठाए जाएंगे अन्य कदम भी
  • जिन इलाकों को सील किया जा रहा है, वहां हर घर की जांच होगी
  • जांच के साथ सभी घरों और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जाएगा
  • संपूर्ण लॉकडाउन पर 14 अप्रैल को निर्णय, इसी समय विचार होगा कि हॉट स्पॉट को कब तक सील रखा जाए
  • सील के दायरे में आने वाले क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसी स्थिति होगी
  • लोग घरों से नहीं निकल सकेंगे एक मोहल्ले का दूसरे से कनेक्शन काट दिया जाएगा
'