Today Breaking News

नोएडा उत्तर प्रदेश में ही नहीं कई देशों से भी कोरोना के इलाज में बेहतर, अब तक 43.13% मरीज हुए ठीक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिहाज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रदेश में अव्वल हैं। देश और विश्व की तुलना में भी बेहतर काम हो रहा। अब तक जिले में 43.13% मरीजों को ठीक किया जा सका है। अब तक इलाज दर शत प्रतिशत है। एक भी मरीज की मौत यहां नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले 27% मरीज नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हैं।

जिले में अब तक 44 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जो प्रदेश के कुल मरीजों का 27% है। प्रदेशभर में बुधवार शाम तक कुल 1449 में से 173 मरीज ठीक होकर घर जा चुके थे। नोएडा और यूपी में इलाज के प्रतिशत में भारी अंतर है। प्रदेशभर में 22 अप्रैल तक ठीक वाले मरीजों का प्रतिशत 11.93 है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 19.33 और विश्वस्तर पर ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 27.26 है।


जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई काम किए गए हैं। सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।

अभी तक ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत
कहांकुल मरीजठीक हुएप्रतिशत
नोएडा1034443.13
उत्तर प्रदेश144917311.93
भारत204713959
19.33

यूपी में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति
जिलेकुल मरीजठीक हुएमौत
नोएडा103440
आगरा324186
लखनऊ17091
गाजियाबाद48130
कानपुर8111
मेरठ82173
फिरोजाबाद6531
सहारनपुर9800


ऐसे देश जिनमें करीब नोएडा जितने ही मरीज आए
देशमरीजों की संख्याठीक हुए मरीजमौत
मोनाको942203
सूडान1400812
जिम्बाब्वे280302
बहामास600911
सीरिया720306

विश्व स्तर पर मरीजों की स्थिति
देशमरीजों की संख्याठीक हुए मरीजप्रतिशत
अमेरिका772697449995.82
इटली1839575160028.05
स्पेन2002108058740.25
जजर्मनी1484539520064
फ्रांस1118213918135
विश्व239721670183827.26
भारत20471395919.33

'