Today Breaking News

आजमगढ़ से राजस्थान गया नवविवाहित जोड़ा संक्रमित, परिवार क्वारंटीन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़ में बरदह थाने के छतरपुर अहिरौली गांव में दस दिन पूर्व राजस्थान का एक युवक गांव की एक युवती से शादी की और 14 अप्रैल को शादी कर दोनों राजस्थान चले गए। इस बीच दोनों कोरोना पॉजिटिव निकल गए। इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस गांव में पहुंची। नविवाहिता युवती के परिवार के तीन सदस्यों की जांच की। तीनों को जिला अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है। 

छतरपुर अहिरौली गांव में दस दिन पूर्व राजस्थान के एक युवक ने गांव की एक युवती से शादी की। 14 अप्रैल को दोनों राजस्थान के लिए चल दिए।  राजस्थान प्रदेश के पीलीबंगा जिले के हनुमान गढ़ी तहसील क्षेत्र के टिकड़ वाली मदनपुर कस्बा में युवक अपने ननिहाल पहुंचा। वहां के लोगों की सूचना पर स्थानीय तहसील प्रशासन ने दोनों की जांच कराई तो दोनों कोरोना संक्रमित मिले।

राजस्थान के पीलीबंगा तहसील के तहसीलदार दार बाबूलाल ने बुधवार को इसकी सूचना छतरपुर अहिरौली  गांव के ग्राम प्रधान अशोक सरोज को दी। ग्राम प्रधान की सूचना पर गुरुवार को बरदह थाने के इंस्पेक्टर के साथ पीएचसी ठेकमा के प्रभारी चिकित्सक डॉ.रमेश सोनकर गांव में पहुंचे। डॉ. रमेश सोनकर ने बताया कि गांव की नवविवाहिता युवती की मां और एक बहन तथा एक भाई का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है। तीनों को जिला अस्पताल के क्वारंटीन सेंटर में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एहतियात के तौर पर गांव को सीज करने के लिए एसडीएम को सूचना दी गई है। पूरे गांव को सेनेटाइज कर दिया गया है।
'