#कोरोना वायरस से जंग : NCC कैडेट भी लॉकडाउन में घर-घर पहुंचाएंगे मदद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लॉकडाउन में लोगों को मदद पहुंचाने में अब राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट भी सहयोग करेंगे। प्रशासन के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी स्कूलों के प्रिंसिपल से इसकी सूची देने को कहा है। शासन की ओर से जारी निर्देशों के हिसाब से इन एनसीसी कैडेटों को लॉकडाउन के दौरान लोगों को सामान और अन्य मदद पहुंचाने के काम में लगाया जाएगा।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के एनसीसी कैडेट को इसमें शामिल किया जाएगा। इनको फील्ड में उतारने से पहले प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। इसके तहत हेल्पलाइन, कॉल सेंटर और खाद्य सामग्री की सप्लाई कार्यों के प्रबंधन में इनकी सहायता ली जाएगी। डाटा मैनेजमेंट में इनका सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा एनसीसी कैडेट ट्रैफिक मैनेजमेंट और कतार बनवाने के काम में जुटाए जाएंगे।
प्रमुख सचिव की ओर से एनसीसी को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है। इनकी सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में एनसीसी कैडेटों की ओर से सहभागिता के लिए यह एक अहम प्रयास साबित होगा। इससे पहले राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों को भी इसके लिए तैयार किया गया है। एनएसएस के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने बताया कि इन स्वयं सेवकों को भी मदद पहुंचाने और कम्युनिटी किचन जैसे कामों में लगाया जाएगा।