14 लाख करदाताओं को सरकार का तोहफा, तत्काल जारी होगा 5 लाख तक का रिफंड
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बिजनेस डेस्क। केंद्र सरकार ने कोविड-19 संकट को देखते हुए बुधवार को आयकरदाताओं और छोटे कारोबारियों की बड़ी रिलीफ देने का ऐलान किया। सरकार ने पांच लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड को तत्काल जारी करने का निर्णय किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस कदम से 14 लाख करदाताओं को लाभ होगा। इस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इनकम टैक्स रिफंड के अलावा सभी लंबित जीएसटी और कस्टम रिफंड को भी रिलीज किया जाएगा। इससे एक लाख कारोबारियों को फायदा होगा। सरकार कुल 18,000 करोड़ रुपये के रिफंड जारी करेगी।
आयकर विभाग ने ट्वीट कर कहा है कि कोविड-19 से जुड़ी स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने करदाताओं को तत्काल राहत देते हुए पांच लाख रुपये तक के सभी लंबित आयकर रिफंड एवं जीएसटी/ कस्टम रिफंड तत्काल जारी करने का फैसला किया है।
In context of COVID-19 situation & to grant immediate relief to taxpayers, GOI has decided to issue all pending income-tax refunds upto Rs.5 lakh & GST/Custom refunds with immediate effect.@nsitharaman @nsitharamanoffc @Anurag_Office @FinMinIndia @PIB_India @cbic_india #StaySafe