आज शाम देखिए चंद्रमा, मंगल, शनि और बृहस्पति का नजारा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, लॉक डाउन के चलते प्रदूषण कम है और आसमान भी साफ नजर आ रहा है ऐसी में शाम को आकाश का नजारा देखते ही बनता है। टिमटिमाते तारे और चांद हर एक को आकर्षित करते हैं, लेकिन इन दिनों इसका आकर्षण कुछ और ही बढ़ गया है। सूर्यास्त के उपरांत चंद्रमा के साथ-साथ विशेष रूप से चमकते हुए मंगल शनि और बृहस्पति ग्रह का नजारा भी देखा जा सकता है।
इंदिरा गांधी नक्षत्र शाला के वैज्ञानिक अधिकारी सुमित श्रीवास्तव बताते हैं कि 17 अप्रैल को रात करीब 2.30 बजे से मंगल, शनि और बृहस्पति ग्रह एक सीधी रेखा में आसमान में दिखाई देने लगे है। ये तीनों ग्रह और चन्द्रमा एक सीधी रेखा में 21 अप्रैल तक देखे जा सकेंगे। हालांकि इनकी दूरी चन्द्रमा से धीरे धीरे बढ़ती चली जाएगी। वह बताते हैं कि मंगल ग्रह नंगी आंखो से देखने पर सुर्ख लाल, बृहस्पति चमकदार सफेद और शनि धूसर पीला या हल्का लाल रंग का नजर आता है। इन तीनों ग्रहों और चन्द्रमा के अलावा पूर्व और उत्तर पूर्व दिशा में समर ट्रायंगल भी दिखाई पड़ेगा जो कि डेनेब, वेगा और अल्टैर नाम के तारों से बनता है । जैसे जैसे गर्मी का मौसम बढ़ता जाएगा ये समर ट्रायंगल आसमान में ऊपर आता जाएगा । जून के महीने में इसे सूर्यास्त होते ही देखा जा सकेगा और इससे आकाश गंगा की स्थिति भी जानना आसान होगा।