Today Breaking News

गाजीपुर: श्रम विभाग में पंजीकृत 13134 श्रमिकों के खाते में पहुंचा पैसा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों को शासन की ओर से एक-एक हजार रुपया उनके खाते में भेजा जा रहा है। जनपद में 53900 श्रमिक विभाग में पंजीकृत है, लेकिन 19160 श्रमिकों ने ही अपने पंजीयन का रिनीवल कराया है। इनके खाते में विभाग की ओर से पैसा भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू है। अबतक 13 हजार 134 श्रमिकों के खाते में पैसा विभाग की ओर से भेज दिया गया है। जनपद में 53900 श्रमिकों की ओर से अपना पंजीयन विभाग में कराया गया है, लेकिन 19160 श्रमिकों की ओर से ही नवीनीकरण करायी गयी है। जबकि 34740 श्रमिकों ने अपना रिनीवल नहीं कराया है। रिनीवल नहीं होने के कारण विभाग की ओर से पैसा इनके खाते में नहीं भेजा जाएगा। श्रम प्रवर्तन अधिकारी लईक अहमद ने बताया कि नवीनीकरण नहीं कराने वाले श्रमिकों के खाते में पैसा नहीं भेजा जाएग।

वहीं जो श्रमिक नवीनीकरण कराया है, उनके खाते में पैसा भेजा जा रहा है। लाक डाउन समाप्त होने के बाद नवीनीकरण कराने पर श्रमिकों के खाते में पैसा भेजा जाएगा। वहीं जिनके बैंक खाता, आइएफएससी कोड व आधार नंबर प्रमाणित हैं। इनकें भी खातें में विभाग की ओर से पैसा भेजा जा रहा है। सर्वर डाउन होने के कारण पैसा भेजने में परेशानी हो रही है। जल्द ही जिन श्रमिकों की ओर से नवीनीकरण करायी गयी है, उनके खाते में पैसा भेज दिया जाएगा। वहीं श्रमिकों को बैंक खाता, आइएफएससी कोड व आधार नंबर लाक डाउन के बाद विभाग में जमा करना होगा, जिसे सत्यापित किया जाएगा। श्रमिक अपना दस्तावेज वाट्सऐप नंबर 8354914184 पर भी भेज सकते हैं।

'