गाजीपुर: एमएलसी प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने सामाचार वितरको में बांटा खाद्य सामग्री
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना से संघर्ष में पैरामेडिकल कर्मियों की तरह कर्मयोगी पत्रकारों तथा समाचार पत्र के वितरकों की भुमिका भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।यह बात विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने आज गाजीपुर नगर में वैश्विक महामारी कोरोना से संघर्ष के कारण चल रहे लाकडाउन में खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपभोग के जरुरी सामानो का वितरण समाचार पत्र वितरकों (हाकरों) को वितरित करते हुए कही उन्होंने कहा कि समाज के किसी भी व्यक्ति को भुख से बेहाल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने तथा लाक डाउन का पुरी तरह से पालन करने का आह्वान भी किया। इस अवसर पर आपदा प्रशिक्षक डा प्रदीप पाठक ने समाचार पत्र वितरकों को लगातार साबुन से हाथ धोने तथा सेनेटाइजर के प्रयोग के साथ साथ मास्क के जरुरी प्रयोग का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि आप समाज के साथ साथ अपने परिवार के लिए आप अमूल्य है। आज प्रात: काल स्वामी विवेकानंद कालोनी गेट पर सामाजिक दूरी बनाकर कतारबद्ध लगभग 70 गरीब लोगों में मोदी किट(चावल,आटा,दाल,आलू,तेल,नमक,मशाला) का वितरण किया गया। इस अवसर पर आनंद राजन राही, मनीष श्रीवास्तव, आयुष सिंह,एवं भाजपा मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।