Today Breaking News

लॉकडाउन में अनोखी शादी: तू मुझे कबूल..मैं तुझे कबूल..इस बात का खुदा गवाह..


गाजीपुर न्यूज़ टीम, हापुड़। तू मुझे कबूल..मैं तुझे कबूल..इस बात का खुदा गवाह..फिल्म खुदा गवाह का यह गाना जनपद के एक हेड कांस्टेबल की जिंदगी पर बिल्कुल सटीक बैठता है। शादी से जुड़े अजीबोगरीब मामले अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन यह मामला बेहद अलग है। जनपद के पुलिस अॉफिस में स्थित सीसीटीएनएस विभाग के तैनात एक हेड कांस्टेबल ने अपनी बीमार मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए

लॉकडाउन में मोबाइल एप के जरिए निकाह किया है। यह मामला जनपद में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस सराहनीय कदम की पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य पुलिस कर्मियों ने भी सरहाना की है। जनपद मुज्जफरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र निवासी मोहसिन सैफी पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल है।
वर्तमान में उनकी तैनाती जनपद हापुड़ में सीसीटीएन विंग में तैनात है।  27 वर्ष पहले मोहसिन के पिता राशिद अहमद की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पिता की हत्या के बाद बड़े भाई दिलशान ने छोटे भाई नौशाद, शहजाद, सलीम, वसीम, मोहसिन अौर बहन अंजुम सैफी की परवरिश करने का जिम्मा अपने कांधों पर ले लिया। बहन-भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े इसके लिए दिलशाद में निकाह भी नहीं किया।


भाई-बहन को ने पढ़ा लिखाकर दिलशान ने उन्हें कामयाबी की ऊंचाईयों तक पहुंचाया। मोहसिन की बहन अंजुम सैफी वर्तमान में जनपद मुरादाबाद में जज के पद पर तैनात है। दिलशाद ने अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए मोहसिन से बड़े चार भाइयों व बहन की शादी कर दी है। पिछले कुछ समय से मोहसिन की माता हमीदा बेगम दिल की बीमारी से जूझ रही हैं। कुछ दिनों से उनकी हालत काफी गंभीर चल रही है।

इस कारण मां ने आखरी इच्छा के रूप में पुत्र मोहसिन का निकाह करके दुनिया से रूखसत होने की बात कही। कुछ दिन पहले मोहसीन का निकाह जनपद मेरठ के इरा गार्डन निवासी अख्ता दिलशाद के साथ तय हो गया। 11 अप्रैल को निकाह होना तय किया गया। लेकिन, लॉकडाउन के चलते मोहसिन व स्वजन के अरमानों पर पानी फिर गया।

मां की इच्छा पूरी करने के लिए उसने ने एक मोबाइल एप के जरिए शादी करने की ठानी। इसके लिए उसने  अाला अधिकारियों से निकाह इजाजत ली। हेड कांस्टेबिल के सभी रिश्तेदार, स्वजन व दुल्हन पक्ष के लोग अपने-अपने घरों पर रहकर ही मोबाइल एप के जरिए एक दूसरे से वीडियो कॉल पर जुड़ गए। वर्दी पहने मोहसिन हापुड़ की एक मस्जिद में पहुंचे। जहां इमाम साहब व दो गवाहों की मौजूदगी में मोहसिन ने पत्नी को

वीडियो कॉल पर कबूल है..कबूल है..कबूल है बोलकर निकाह कर लिया। इस दौरान उनकी एसपी संजीव सुमन समेत अन्य पुलिसकर्मियों मे मोहसिन को बधाई देते हुए उनके इस सराहनीय कदम की जमकर प्रशांसा की है।

'