जरूरतमंदों को बांटे गए खाने के पैकेट में निकला नॉनवेज, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। तालकटोरा के बादशाहखेड़ा मुनेश्वरपुरम में बीती रात जरूरतमंदों को बांटे गए खाने के पैकेट में नॉनवेज निकलने पर लोग हंगामा करने लगें। घटना को लेकर लोगों ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस महिला सहित दो लोगों को पुलिस थाने ले आई।
बादशाहखेड़ा मुनेश्वरपुरम निवासी रानी शर्मा उर्फ बिट्टो को पिछले कई दिनों से दो लोग मोहल्ले के गरीब जरूरतमंदों को बांटने के लिए खाने का पैकेट दे जाते थे। बीते गुरुवार रात को भी रानी शर्मा उर्फ बिट्टो को खाने के 15 पैकेट दे गए थे। रानी ने खाने के पैकेट बांट दिए।जब लोगों ने पैकेट खोलकर देखा तो उसमें चावल रोटी के साथ नॉनवेज निकाला।
नॉनवेज देख लोग हंगामा करने लगें। जिसपर दीपू ने 112 पर पुलिस को सूचना दी। हंगामा की जानकारी होने पर डायल 112 व तालकटोरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और रानी शर्मा, रामनाथ शर्मा व राजेश सिंह हिरासत में ले लिया। घटना को लेकर तालकटोरा थाना के उपनिरीक्षक रूद्र प्रताप त्रिपाठी ने रानी शर्मा, रामनाथ शर्मा, राजेश सिंह सहित दो अन्य के खिलाफ महामारी अधिनियम एक्ट तहत मामला दर्ज कराया है।