अगले महीने से गरीबों को गेहूं व चावल के साथ दाल भी मुफ्त देगी योगी सरकार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को मई माह में गेहूं और चावल के साथ दाल भी मुफ्त दी जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति कार्ड एक किलो दाल दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण लॉकडाउन में गरीब परिवारों को राहत देने के लिए मुफ्त राशन की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस योजना के तहत 15 अप्रैल से पांच किलो चावल मुफ्त बांट रही है। दाल भी इसी महीने से दी जानी थी, लेकिन दाल का आवंटन समय से न होने के कारण इसका वितरण अगले महीने किया जाएगा। मई माह में अप्रैल की भी दाल उपभोक्ताओं को प्रदान की जाएगी। यानी मई माह में प्रत्येक राशन कार्ड धारक को दो किलो दाल मुफ्त दी जाएगी।
ज्यादातर जिलों में अरहर की दाल देने की तैयारी है। सहारनपुर मंडल सहित कई स्थानों पर उड़द सहित दूसरी उपलब्ध दालें दी जाएंगी। खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि अगले माह सभी राशन कार्ड धारकों को मुफ्त दाल मुहैया कराई जाएगी। इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। अगले महीने अप्रैल माह की भी दाल सभी राशनकार्ड धारकों को दी जाएगी।
31 लाख परिवारों के 1.25 करोड़ सदस्यों को बांटा चावल
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत रविवार तक खाद्य एवं रसद विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश में 31 लाख लाभार्थी परिवारों के 1.25 करोड़ सदस्यों के लिए 62695 मीट्रिक टन निश्शुल्क चावल वितरण किया गया। 15 अप्रैल से अब तक योजना के तहत 2.8 करोड़ कार्डधारकों के परिवारों के 11.78 करोड़ सदस्यों के लिए 5.89 लाख मीट्रिक टन चावल मुफ्त में बांटा जा चुका है। यह कुल वितरण लक्ष्य का 83 प्रतिशत है। वहीं कोरोना संक्रमण की विषम परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अब तक 2.29 लाख नए राशन कार्ड बनाए जा चुके हैं जिससे कि मजदूरों और जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके।