लॉकडाउन : ऑरेंज और ग्रीन जोन में इंडस्ट्री चलाने के लिए योगी सरकार बदल सकती है प्लानिंग
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रेड जोन को ऑरेंज जोन और फिर ग्रीन जोन में परिवर्तित किया जाना है। ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में औद्योगिक गतिविधियों के संबंधित में औद्योगिक विकास विभाग एक कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के वर्तमान परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न उद्योगों से जुड़े सेक्टरों की नीतियों में जरूरत के मुताबिक संशोधन के लिए कार्य योजना बनाई जाए। जैसे आईटी, फार्मा के साथ अन्य सेक्टरों में जरूरतों का अध्ययन करें।
एनसीसी व युवक मंगल दल की मदद लें
कम्युनिटी सर्विलांस के कामों में युवा वॉलेंटियर्स विशेष रूप से युवक मंगल दल, नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी और एनएसएस के सदस्यों की सेवाएं ली जाएं। क्वारंटीन सेंटर और आश्रय स्थल में रखे गए लोगों के लिए भोजन तैयार करने में महिला स्वयं सहायता समूहों को जोड़ा जाए। क्वारंटीन सेंटर, शेल्टर होम तथा कम्युनिटी किचन के संचालन से युवा वॉलेंटियर्स और आंगनबाड़ी कर्मियों को जोड़ा जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि निर्माण इकाइयों में सैनिटाइजिंग की अच्छी व्यवस्था हो तथा श्रमिकों के लिए संबंधित इकाई द्वारा रहने व खाने की व्यवस्था कराई जाए।
कोविड के दौरान अच्छे कामों की स्टोरी प्रकाशित कराएं
उन्होंने कहा कि परिवहन निगम ने अत्यन्त सराहनीय कार्य करते हुए कोटा से प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित उनके गन्तव्य तक पहुंचाया। कोविड-19 के दौरान विभिन्न जिलों में भी अच्छे काम किए जा रहे हैं। ऐसे कामों पर आधारित सक्सेज स्टोरी का प्रकाशन कराया जाए। विभिन्न राज्यों के लिए नोडल अधिकारियों से कहा कि फोन पर उपलब्ध रहते हुए लोगों की दिक्कतों को सुनें एवं उनका समाधान कराएं। संस्थागत क्वारंटीन पूरी कर होम क्वारंटीन के लिए घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न किट उपलब्ध कराया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भरण-पोषण भत्ता सभी पात्र लोगों को उपलब्ध हो जाए। मनरेगा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना तथा महिला स्वयं सहायता समूह से प्रवासी श्रमिकों को जोड़कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना तैयार की जाए।