लॉकडाउन पर तीन मई से पहले फैसला करेगी मोदी सरकार...
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देश में घातक कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को लेकर तीन मई से पहले फैसला लिया जाएगा। देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की थी, जो अब खत्म हो चुकी है। अब 29 अप्रैल यानी बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला ले सकते हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश को लॉकडाउन का लाभ मिला है। कोरोना वायरस प्रकोप के बीच भारत के हालात अन्य देशों से बेहतर हैं। केंद्र और राज्य सरकारें लोगों और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए कई छूट दे रही है।
बताया जा रहा है कि देश के कुछ राज्य लॉकडाउन की मियाद बढ़ाने के पक्ष में है। इसके चलते कई राज्य तीन मई के बाद भी लॉकडाउन को जारी रखना चाहते हैं। इसकी वजह है कि कोरोना वायरस के मामलों को नियंत्रित करना है। आज पीएम मोदी की सीएम के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से बाहर लाने के उपायों पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में मेघालय के सीएम कोनार्ड संगमा ने राज्य में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने की बात रखी है। गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 27 हजार 892 जा पहुंची है।