अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कक्षा आठ तक और 9 व 11 के विद्यार्थी होंगे प्रमोट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, अलीगढ़। कोरोना वायरस को लेकर देश भर में चल रहे लॉकडाउन और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) प्रशासन ने एक से आठ तक तथा 9 व 11 तक के छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला लिया है। इस फैसले से करीब 11 हजार विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसका लाभ एएमयू के सभी स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों को मिलेगा। अहम बात यह है कि सीबीएसई पहले ही यह निर्णय ले चुका है।