लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर PM नरेंद्र मोदी की सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जारी, CM योगी आदित्यनाथ भी कर रहे वार्ता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, देश में कोरोना संकट गहराता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में 1000 से ज्य़ादा नए मामले सामने आ चुके हैं। देश में जारी 21 दिनों के लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक चल रही है।मुख्यमंत्रियों के साथ हो रही प्रधानमंत्री की यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात कर रहे हैं। इस बैठक के दौरान पीएम मोदी चेहरे पर मास्क(गमछा) पहने नजर आए।प्रधानमंत्री के साथ हो रही इस महत्वपूर्ण बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, तेलंगाना के सीएम केसीआर राव समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री वीडिय़ो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए हैं। सभी मुख्यमंत्री अपने राज्य में लॉकडाउन के भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब देश में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन को हटाने या फिर 30 अप्रैल तक बढ़ाने को लेकर लगातार विचार बना रहे हैं। इसी क्रम में वह शनिवार को 11 बजे से राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ जुड़े । लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ चर्चा जारी है। आज देश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा हो रही है, पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के सीएम के साथ वीसी के माध्यम से जुड़े हैं।
Delhi: Prime Minister Narendra Modi holds a meeting via video-conferencing with the Chief Ministers over #COVID19. pic.twitter.com/yd6mdCzukr
— ANI (@ANI) April 11, 2020
माना जा रहा है प्रधानमंत्री मोदी इस बैठक के दौरान अगले हफ्ते यानि 14 अप्रैल को खत्म हो रहे लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने या खत्म करने पर चर्चा कर सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 239 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7447 तक पहुंच गई है।इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए कई राज्यों ने इसे बढ़ाने की अपील की है।इनमें तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं।
ओडिशा सरकार ने पहले ही अपने यहां लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक कदम आगे बढ़ते हुए मुख्यमंत्रियों की पीएम के साथ बैठक से पहले ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी थी।
बता दें, यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी लॉकडाउन लगाए जाने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। मुख्यमंत्रियों के साथ 2 अप्रैल की बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने घातक वायरस के प्रसार की से निपटने के लिए साधनों पर चर्चा की थी।