सख्ती पर उतारू रहा प्रशासन, घरों में ही रहे लोग, पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने सीमा का किया निरीक्षण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर लाक डाउन-टू को और असरदार बनाने के लिए जिला प्रशासन सख्ती पर उतारू रहा। गाजीपुर जिले के चट्टी, चौराहों पर एक बार फिर सक्रियता दिखी। अधिकारी दिन भर भ्रमण कर बेरिकेडिंग, हॉटस्पाट एरिया आदि पर ड्यूटीरत कर्मचारियों को निर्देश देते रहे। बे-वजह बाहर आए लोगों को कहीं डरा-धमका कर घर भेजा गया तो कहीं सबक सिखाया गया। हालांकि अभी छूट के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है लेकिन बाजारों में भीड़ बढ़ने की वजह से इसे बंद करा दिया गया। जिले तथा बिहार राज्य की सील की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई। पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने कर्मनाशा नदी के पास सीमा का निरीक्षण किया। शहर में सुबह बाजारों में थोड़ी चहल-पहल दिखी लेकिन कुछ ही देर बाद सन्नाटा पसर गया। बाजारों में अधिक देर तक लोगों को नहीं रहने दिया जा रहा है। जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, एसडीएम सदर प्रभाष कुमार आदि दिन भर चक्रमण करते रहे।
निर्देश दिया कि कोई भी बिना कारण अगर सड़कों पर आता है तो उसके खिलाफ सख्ती की जाय। बैंकों और राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय। पुलिस के अधिकारी भी माइक पर लोगों को घर में रहने की हिदायत देते हुए घूमते रहे।
दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में पड़ने वाले बिहार राज्य की चारों सीमाओं को सील कर दिया गया है तथा वहां पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। पुलिस महानिरीक्षक विजय सिंह मीना ने अपने दल-बल के साथ पहले करमहरी कर्मनाशा नदी के पास सीमा का निरीक्षण किया। उन्होंने क्रमश: गहमर थाना के देवल तथा बारा सीमा का भी जायजा लिया। कहा कि हर हाल में लाकडाउन का पालन किया जाना चाहिए।
मुहम्मदाबाद संवाददाता के अनुसार पुलिस सड़क पर बेवजह घूमने वालों से सख्ती से पेश आ रही है। भांवरकोल संवाददाता के अनुसार सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा और इसका उल्लंघन करने वालों को पुलिस जगह-जगह सबक भी सिखाती रही। दुल्लहपुर संवाददाता के अनुसार क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा विभिन्न इलाकों में घूम कर लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने का आग्रह लाउडस्पीकर के माध्यम से करते रहे। देवकली संवाददाता के अनुसार क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सन्नाटा पसरा रहा। खानपुर, बिरनो, जमानिया, नंदगंज, बहरियाबाद, औड़िहार, सैदपुर, करंडा, सेवराई, कासिमाबाद, भांवरकोल, जंगीपुर आदि क्षेत्रों में भी यही स्थिति दिखाई दी।