Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में 48 घंटे में छह की मौत, बढ़ रही है कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 710

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण में जकड़ रहे देश की सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में मंगलवार बेहद अमंगलकारी रहा। प्रदेश में बीते 48 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण में आए छह लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 710 हो गई है। एक दिन में 70 तबलीगी जमाती संक्रमित। मंगलवार को तबलीगी जमात के 70 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इनमें मुरादाबाद के संक्रमित सभी 17 तबलीगी जमात के हैं।

किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की लैब में मंगलवार रात से टेस्ट जारी था। आज सुबह 806 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 45 केस पॉजिटिव हैं। इनमें सर्वाधिक 31 लखनऊ के हैं जबकि आगरा के 13 लोग पॉजिटिव है। सीतापुर में भर्ती एक संदिग्ध की रिपोर्ट पॉजिटिव है। स्वास्थ्य विभाग ने अंदेशा जाहिर किया है कि बुधवार शाम लखनऊ में मरीजों की संख्या में और इजाफा हो सकता है। आज शाम तक 200 और नमूनों की रिपोर्ट आनी बाकी है। आगरा में अब पॉजिटिव की संख्या 161 हो गई है जबकि लखनऊ में पॉजिटिव अब 75 हो गई है। उत्तर प्रदेश में अब कोरोना के कहर से मृतकों को संख्या 11 हो गई है। इनमें सर्वाधिक आगरा में चार, मुरादाबाद में दो, बस्ती, मेरठ, वाराणसी, बुलंदशहर तथा कानपुर में एक-एक की मौत हुई।

लखनऊ का सदर क्षेत्र डेंजर जोन
लखनऊ में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर अब तेजी से बढ़ रहा है। अब तक एक दिन में सबसे अधिक केस बुधवार को सामने आए हैं। यहां का सदर क्षेत्र डेंजर जोन बन गया है। केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह के मुताबिक, आज जांच में लखनऊ में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह से यहां पॉजिटिव संख्या 75 पहुंच गई है। सभी किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती हैं।

अमरोहा में कोरोना संक्रमित जमाती भाइयों की मां भी पॉजिटिव 
अमरोहा से जांच को भेजे गए करोना संक्रमित संदिग्ध 11 मरीजों की जांच रिपोर्ट आ गई। इनमें एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। पांच दिन पूर्व गजरौला में दो भाई कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसके बाद उनके परिजनों के भी नमूने जांच को भेजे गए थे। बुधवार सुबह आई 11 लोगों की रिपोर्ट में इनकी मां भी संक्रमित पाई गई है। शेष 10 रिपोर्ट नेगेटिव हैं। इस तरह अमरोहा में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हो गई है। 

मुरादाबाद में एक और कोरोना संक्रमित की मौत
मुरादाबाद के टीएमयू अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित 76 वर्षीय नूंह की देर रात मौत हो गई। वह मूल रूप से तमिलनाडु का रहने वाला था। यह उन 11 जमातियों में शामिल था, जिनको 31 मार्च को सम्भल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खोज कर भर्ती कराया था। इनमें शामिल पांच लोगों की रिपोर्ट मंगलवार को ही पॉजिटिव आई थी। बाकी पांच जिला अस्पताल के आइसोलेशन में भर्ती हैं। टीएमयू में ही सोमवार की रात मुरादाबाद के नवाब पुरा निवासी 49 वर्ष के सरताज की मौत हो गई थी।

आगरा में वायरस संक्रमित चौथे शख्स की मौत
ताजनगरी में मंगलवार रात कोरोना वायरस ने चौथे रोगी की जान ले ली। शहर के शास्त्रीपुरम निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति में सात अप्रैल को वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। एसएन मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा था। मंगलवार रात उसकी मृत्यु हो गई। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के मुताबिक वायरस संक्रमित रोगी को किडनी समस्या भी थी। मंगलवार को जिले में वायरस संक्रमित छह नए रोगी मिले हैैं, इन्हें मिलाकर कुल रोगियों की संख्या 148 हो गई है।

कानपुर में पहली मौत, आठ मदरसा छात्र कोरोना संक्रमित
कानपुर में कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। तिकोनिया पार्क निवासी 40 वर्षीय रेडीमेड कारोबारी को चुन्नीगंज स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था, जहां से शुक्रवार देर रात उसे हैलट के कोविड-19 अस्पताल रेफर किया गया था। सोमवार रात उसकी मौत हो गई। उसका युवक का भाई कर्नलगंज क्षेत्र की एक मस्जिद का मुतवल्ली है, जहां वह व्यवस्थाएं देख रहा था। मछरिया के शेख हिदायतुल्ला मदरसा के आठ छात्रों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके नमूनों की जांच जीएसवीएम मेडिकल कालेज के कोविड-19 लैब में हुई है।

कोरोना पॉजिटिव की संख्या 710
उत्तर प्रदेश में बुधवार को भी सात लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं। इस तरफ से कोरोना वायरस पॉजिटिव की संख्या 710 पहुंच गई है। जिनमें तब्लीगी जमात से जुड़े 427 लोग हैं। वर्तमान समय में प्रदेश के 75 में से 44 जिलें कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में हैं। लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढऩे के बाद भी पॉजिटिव की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। ताजनगरी आगरा में यह संख्या 161 तक पहुंच गई है। 
मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के कुल 26 केस मिले हैं। जिसमें तब्लीगी जमात के 20 लोग शामिल थे। मंगलवार को विभिन्न अस्पतालों में 710 संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया। प्रदेश में मंगलवार को जो 26 नए संक्रमित मिले, उसमें तब्लीगी जमात के मेरठ में छह, संभल में छह, बिजनौर में चार, बस्ती में दो, औरैया में एक और कानपुर का एक मरीज है। वहीं आगरा में चार, हापुड़ में एक और बांदा में एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब तक मिले कुल पॉजिटिव में से तब्लीगी जमात के आगरा में 143 में से 73, लखनऊ में 44 में से 17, गाजियाबाद में 27 में से 15, लखीमपुर खीरी में चार में से तीन, कानपुर में 10 में से आठ, मुरादाबाद में 19 में से 17, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 22, जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में 14 में से 13, मेरठ में 64 में से 42, बुलंदशहर में 11 मे से 6, हापुड़ में सभी 9, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में छह में से चार, फीरोजाबाद में 19 में से 15, हरदोई में सभी दो, प्रतापगढ़ में सभी छह, सहारनपुर में 53 में से 52, बस्ती में 16 में से दो, शाहजहांपुर में एक, बांदा में तीन में से दो, महाराजगंज में छह, हाथरस में सभी चार, मीरजापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया में पांच में से तीन, बाराबंकी में एक, सीतापुर में नौ, प्रयागराज में एक, मथुरा में दो, रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में नौ में से सात और संभल में सभी छह मरीज तब्लीगी जमात के हैं।

इसके अलावा नोएडा में 84, बरेली में छह, कौशांबी में दो, बदायूं में दो, भदोही में एक, कासगंज में तीन और इटावा में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मंगलवार को अस्पताल से ठीक होकर आठ लोग घर पहुंचे, जिसमें नोएडा के पांच, गाजियाबाद के दो और लखनऊ का एक मरीज है। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 54 लोग अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं।

बस्ती में मिले दो और कोरोना पाजिटिव
बस्ती में कोरोना पॉजिटिव के दो और मामले सामने आये हैं। दोनों तब्लीगी जमात से जुड़े हैं। सोमवार को इनको मेडिकल कॉलेज में क्वारन्टाइन किया गया था। 51 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। एक रुधौली और दूसरा महाराष्ट्र का है। दोनो तब्लीगी जमात से जुड़े है। इसी के साथ बस्ती में कोरोना पीडि़तों की संख्या बढ़कर 16 हो गयी है। सोमवार को तीन माह का मासूम कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। बस्ती का यह बच्चा हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र मिल्लतनगर का है।

15134 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 120 की आना बाकी
प्रदेश में अभी तक 15914 संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं और इसमें से 15134 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 120 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। 
'