उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में सर्वाधिक चार मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। चीन से निकलने के बाद महामारी का रूप से चुके कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ाने में तब्लीगी जमात से लौटे लोग मानव बम साबित हो रहे हैं। लॉकडाउन तथा हॉटस्पॉट जोन बनाने के बाद भी बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में चार लोगों की मौत हो गई जबकि सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 151 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से 84 तबलीगी जमात के हैं। प्रदेश के 75 में से 43 जिले कोरोना वायरस से संक्रमण में हैं।
उत्तर प्रदेश में अब कोरोना वायरस से मौत की संख्या नौ हो गई है। सोमवार को आगरा में दो तथा मुरादाबाद में एक ने दम तोड़ा था तो कानपुर में मंगलवार को कोरोना वायरस एक संक्रमित की मौत हो गई है। इससे पहले भी बस्ती, मेरठ, वाराणसी, आगरा तथा बुलंदशहर में एक-एक मौत हो गई थी। इस तरह अब तक कुल नौ लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की मौत हो गई है। युवक का तीन दिनों तक एक नर्सिंग होम में इलाज चला था। नर्सिंग होम के इसके बाद उसे हैलट के कोविड -19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आई कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया। सोमवार रात को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुल 565 सैंपल जांच के लिए लाए गए थे। जिनमें से 12 में कोरोना वायरस पॉजिटिव लक्षण पाया गया है। इनमें नौ लखनऊ के, दो सीतापुर के तथा एक आगरा का है। इस तरह अब प्रदेश में अब तक सूबे में 651 कोरोना पॉजिटिव हैं, जिनमें 393 तबलीगी जमात के हैं। अभी भी प्रदेश में आगरा शीर्ष पर है जबकि चार दिन तक कोई नया केस न आने के बाद सोमवार को नोएडा में 16 कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने से अब कुल संख्या 84 हो गई है।
कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की मौत
प्रदेश में मंगलवार को कानपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित युवक की मौत हो गई है। युवक का तीन दिनों तक एक नर्सिंग होम में इलाज चला था। नर्सिंग होम के इसके बाद उसे हैलट के कोविड -19 अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार रात उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद आई कोरोना वायरस सैंपल रिपोर्ट में उसे पॉजिटिव पाया गया।
मुरादाबाद में पहली मौत
पीतलनगरी मुरादाबाद में सोमवार रात 49 वर्षीय सरताज अली की इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव सरताज अली थाना नागफनी के नवाबपुरा के रहने वाले थे। कोरोना वायरस से संक्रमित सरताज अली का टीएमयू में इलाज चल रहा था। जिनकी सोमवार रात मौत हो गई। जिले में कोरोना वायरस से यह पहली मौत है। लॉकडाउन के 20वें दिन मुरादाबाद में तबलीगी जमात से जुड़े 17 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से खलबली मच गई। इन सभी संक्रमितों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कराकर उनका इलाज शुरू किया गया है। सभी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से दिल्ली मरकज होकर मुरादाबाद पहुंचे थे। जिला प्रशासन ने इन सभी को चिन्हित कर अलग स्थानों से पकड़कर क्वारंटाइन किया था।
आगरा में दो की मौत, अब तक तीन
ताजनगरी आगरा की स्थिति बेहद भयावह है। आगरा के भगवान टॉकीज स्थित एक अस्पताल में भर्ती रही दो महिलाओं की सोमवार को कोरोना के संक्रमित होने से मौत हो गई। जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों महिलाओं का आगरा में ही अंतिम संस्कार कराया। जिला प्रशासन ने दोनों महिलाओं की उनके रीति-रिवाजों के अनुसार अंत्येष्टि करा दी। शिकोहाबाद की 60 वर्षीय महिला को फेफड़ों में कैंसर था और उनको किडनी की भी समस्या थी। वह अपने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुई थीं। रविवार दोपहर दो बजे उनकी किडनी फेल हो गईं। जिससे उनकी मौत हो गई। जिला अस्पताल ने इस अस्पताल की पुरानी हिस्ट्री को देखते हुए महिला का सैंपल केजीएमयू लखनऊ भेजा था। इसकी रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई।
दूसरी ओर कमालगंज फर्रुखाबाद की 48 वर्षीय महिला की सोमवार दोपहर एक बजे इसी अस्पताल में ब्रेन हेमरेज होने के कारण मौत हो गई। इस महिला का भी सैंपल रविवार को भेजा गया था। सोमवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इससे पहले कमला नगर की 72 साल की मनोरमा देवी की भी कोरोना से मौत हो चुकी है। भगवान टॉकीज के पास हाइ-वे पर स्थित इस हॉस्पिटल के आइसीयू में आठ दिन कोरोना संक्रमित महिला भर्ती रही थी। इसके बाद से हॉस्पिटल के मैनेजर, कर्मचारी उनके स्वजन सहित 21 में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। यहां भर्ती मरीज और कर्मचारियों के सैंपल 11 मार्च को भेजे गए थे। इसमें से फर्रुखाबाद निवासी 45 वर्ष की महिला की सुबह मौत हो गई, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आइ है। महिला को तीन अप्रैल को ब्रेन हेमरेज होने पर भर्ती किया गया था। महिला के पति के भी सैंपल जांच को भेजे गए हैं। रविवार को भी एक महिला की मौत हुई थी। मृत्यु उपरांत आई टेस्ट रिपोर्ट में भी कोरोना पॉजीटिव पाई हैं।
डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया ने आगरा में अब तक कोरोना से तीन मौत हो चुकी हैं। इससे पहले आठ मार्च को कमला नगर के मुगल रोड की कॉलोनी निवासी 76 साल की कोरोना संक्रमित महिला मरीज की एसएन में मौत हो गई थी। शहर के अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों के साथ जूनियर डॉक्टर, कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 14 लोगों सहित 39 में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 142 पहुंच गई है।
उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 135 नए संक्रमित लोग मिले। इसमें 35 आगरा और 35 सहारनपुर के संक्रमित हैं। इन्हें मिलाकर कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या अब 623 पहुंच गई है, जिसमें सर्वाधिक आगरा में 139 हैं। वहीं तब्लीगी जमात के 84 और नए संक्रमित सामने आने के बाद इनका आंकड़ा बढ़कर 392 पहुंच गया है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 643 संदिग्ध लोगों को भर्ती कराया गया। अब तक प्रदेश के 43 जिलों में पांव पसार चुके कोरोना की चपेट में आकर सात लोगों की मौत हो चुकी है। गाजियाबाद में दो और लखनऊ में एक व्यक्ति के स्वस्थ होने के बाद अब तक विभिन्न जिलों में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल से छुट्टी भी दी जा चुकी है।
मानव बम साबित हो रहे हैं तब्लीगी जमात से लौटे लोग
सोमवार को जो 135 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, उसमें आगरा में 35 में से 22 तब्लीगी जमात के हैं। इसी तरह सहारनपुर में सभी 35, लखनऊ में नौ में से तीन, मेरठ में तीन में से एक और मुरादाबाद में 17 लोग तब्लीगी जमात के हैं। इसी तरह हापुड़ में दो, बिजनौर में तीन और मुजफ्फरनगर में एक जमाती पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा नोएडा में आठ, बस्ती में पांच, आजमगढ़ में दो, फीरोजाबाद में चार, कासगंज में तीन, मथुरा में एक और इटावा में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। कुल 623 कोरोना संक्रमितों में से तब्लीगी जमात के 389 लोग हैं। इसी तरह आगरा में 139 में से 73, लखनऊ में 45 में से 20, गाजियाबाद में 27 में से 15, लखीमपुर में चार में से तीन, कानपुर में नौ में से आठ, वाराणसी में नौ में से चार, शामली में सभी 17, जौनपुर में चार में से तीन, बागपत में सात में से छह, मेरठ में 58 में से 33, बुलंदशहर में 11 में से छह, हापुड़ में सभी आठ, गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में छह में से चार, फीरोजाबाद में 19 में से 15 संक्रमित तब्लीगी जमात के हैं। इसी प्रकार सहारनपुर में 63 में से 55, हरदोई में सभी दो, प्रतापगढ़ में सभी छह, शाहजहांपुर में एक, बांदा में दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मीरजापुर में दो, रायबरेली में दो, औरैया में सभी तीन, बाराबंकी में एक, बिजनौर में चार, सीतापुर में सभी 10, प्रयागराज में एक, मुरादाबाद में 19 में 17, मथुरा में चार में से दो, रामपुर में छह में से एक, मुजफ्फरनगर में छह में से पांच और अमरोहा में सभी सात तब्लीगी जमात के हैं। उधर नोएडा में 72, बरेली में छह, पीलीभीत में दो, कौशांबी में दो, बदायूं में दो, इटावा में एक और कासगंज में तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
बस्ती में तीन माह का शिशु कोरोना पाजिटिव
बस्ती में तीन माह का एक शिशु भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दो दिन पहले शिशु और उसके माता-पिता का नमूना जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर भेजा गया था। सोमवार को तीनों की जांच रिपोर्ट आई तो शिशु की पॉजिटिव और माता-पिता की रिपोर्ट निगेटिव रही। देर शाम बच्चे के साथ ही उसके माता-पिता को बस्ती मेडिकल कालेज में क्वारंटाइन करा दिया गया। यह बच्चा शहर के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र मिल्लतनगर का रहने वाला है। यह परिवार 30 मार्च को कोरोना से मृत युवक के रिश्तेदार के परिवार से जुड़ा है। इसी के साथ बस्ती में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है।
12,542 की रिपोर्ट निगेटिव, 177 की आना बाकी
उत्तर प्रदेश में अब तक 13,287 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 12542 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 177 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
946 और चिह्नित
उत्तर प्रदेश में सोमवार को 946 ऐसे लोग चिह्नित किए गए जो चीन या दूसरे देश की यात्रा कर वापस लौटे हैं। फिलहाल इन्हें रैपिड रिस्पांस टीम की निगरानी में रखा गया है। अब तक ऐसे 70108 लोगों को चिह्नित किया जा चुका है।