Today Breaking News

गाजीपुर: एक बार फिर दिखा तेंदुआ, मचा हड़कंप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद/कठवामोड़। जिले में एक पखवारे के भीतर तीसरा तेंदुआ नोनहरा थाने के सुसुंडी गांव में दिखाई दिया। इसी इलाके में एक तेंदुए को ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया, दूसरे को पकड़कर महराजगंज के जंगलों में छोड़ा है। जबकि तीसरा तेंदुआ बृहस्पतिवार की रात दिखाई देते ही ग्रामीण एक बार फिर दहशत में हैं। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी तथा जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग कर्मी एक बार फिर तेंदुए की तलाश में जुट गए हैं। नोनहरा थाना क्षेत्र के सुसुंडी गांव निवास कल्लू बृहस्पतिवार को मध्य रात्रि के समय अचानक लघुशंका के लिए घर के बार गया, तो तेंदुए को देख अचेत हो गिर पड़ा। इसके बाद उसने शोर मचाना शुरू किया। इसके बाद खेत की सिंचाई कर रहे किसान किसुन राम को तेंदुआ एक खेत में दिखाई दिया। वह शोर मचाते हुए वहां से फरार हो गया। 

घटना की सूचना पाकर डीएफओ गिरशचंद्र त्रिपाठी पूरी टीम के साथ इलाके में पहुंचकर घेराबंदी कर दिए हैं। उनके साथ थाने की फोर्स भी इलाके में चक्रमण करती रही। क्षेत्र में एक बार फिर तेेंदुए की मौजूदगी ने सबकी नींद उड़ा दी है। उधर पुलिस ने माइक के जरिए ग्रामीणों को घरों में रहने तथा बाहर निकलने पर सतर्क रहने की अपील की है। बीते 12 अप्रैल को इसी गांव में एक तेंदुआ को ग्रामीणों ने घेर कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद दूसरा तेंदुआ अब्बास नगर से पकड़ा गया और उसे महराजगंज के जंगल में छोड़ दिया गया है।उधर तेंदुआ के दिखाई देने के बाद एक बार फिर लोग लाठी-डंडा, टार्च आदि लेकर सतर्क रहने लगे हैं। बृहस्पतिवार से वन विभाग की टीम भी तेंदुए की तलाश में सुसुंडी गांव पहुंच चुकी है। इस संबंध में डीएफओ गिरिशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तेंदुआ के मिलने की सूचना पर विभागीय कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। उसके मिले पद चिन्हों के आधार पर तलाश शुरू है। उधर महराजगंज भेजी गई वन विभाग की टीम भी जनपद के लिए रवाना हो चुकी है। इसके बाद तेंदुए की तलाश तेज कर दी जाएगी।
'