Today Breaking News

बैरक में बरती लापरवाही ने पुलिसकर्मियों को किया कोरोना संक्रमित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में सिगरा थाने से जुड़ी नगर निगम पुलिस चौकी के प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के पीछे लापरवाही सामने आ रही है। बैरक में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया। संयोग से 14 में से सात लोगों तक ही संक्रमण पहुंचा है। हालांकि अन्य सात पुलिस वालों को भी क्वारंटीन रखा गया है। शनिवार को सात पुलिस वालों और एक राशन दुकानदार के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद वाराणसी में पॉजिटिव की संख्या 34 हो गई। रविवार को चौकी का सेनेटाइजेशन शुरू हो गया है।

नगर निगम चौकी के प्रभारी को दो दिन पहले सर्दी और जुकाम हुआ था। उनमें सूखी खांसी और बुखार के भी लक्षण मिले थे। इसके बाद चौकी के अन्य पुलिसकर्मियों को सर्दी-जुकाम होने लगा। इसकी जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चौकी में तैनात 14 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया। ये सभी एक ही बैरक में रहते थे। सात पॉजिटिव पुलिसकर्मियों में एक उप निरीक्षक, तीन हेड कांस्टेबल और इतने ही कांस्टेबल हैं। 

नगर निगम चौकी के पॉजिटिव पुलिसकर्मियों के पिछले 15 दिनों के दौरान संपर्क में आने वाले लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। चौकी के आसपास के क्षेत्रों में भी स्क्रीनिंग और सैंपलिंग हो रही है। नगर निगम पुलिस चौकी के आसपास न कोई हॉटस्पॉट है और न ही उसके आसपास कोई कोरोना संक्रमित ही मिला था लेकिन चौकी प्रभारी समेत सात पुलिसकर्मी इस संक्रमण की चपेट में आ गए। माना जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में ड्यूटी देने के कारण महामारी के शिकार हो गए। इससे महकमा में सनसनी का माहौल है। वहीं, एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों से बात की। उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि सभी का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नगर निगम चौकी प्रभारी पिछले दिनों महमूरगंज स्थित उस निजी अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट लेने गए थे जहां पितरकुंडा के बुजुर्ग कोरोना पीड़ित अपना इलाज कराने जाते रहे हैं। हालांकि अस्पताल के सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। वहीं लल्लापुरा में तैनात इस चौकी के दो सिपाही ड्यूटी देने पितरकुंडा तक जाते रहे हैं। सभी पुलिसकर्मियों का एक बैरक में रहना भी संक्रमण का एक कारण माना जा रहा है। राहत की बात है कि ये सभी अपने परिवार के साथ संपर्क में नहीं थे। हालांकि थाना और अन्य चौकियों पर इनका आना-जाना था। चेकिंग प्वाइंट पर इनकी ड्यूटी लगती थी। 

एसएसपी ने सभी थानों और चौकियों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करने का निर्देश दिया है। नगर निगम चौकी पर एक ही बैरक वाले सिपाहियों के संक्रमण को देखते हुए सभी पुलिसकर्मी पूरी तरह एहतियात बरतें। ड्यूटी के समय भी दूरी बनाकर रहें। सर्दी, खांसी या बुखार पर तत्काल जांच कराएं।एसएसपी ने बताया कि हॉटस्पॉट इलाकों में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसकर्मियों की जांच कराई जाएगी। सबसे पहले मदनपुरा हॉटस्पाट के पुलिसकर्मियों की जांच के लिए कहा गया है।

'