Today Breaking News

जौनपुर में कोरोना ठीक करने के नाम पर फर्जी दवा बेच रहा मौलवी गिरफ्तार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर में मछलीशहर के मुस्तफाबाद से एक बाबा को कोरोना की फर्जी दवा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है। वह खुद को मौलवी बताते हुए लोगों को कोरोना से मुक्ति की राह बता रहा था। पंपलेट और सोशल मीडिया के जरिये दवाओं को बेचकर लोगों को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने लोगों से ऐसे बाबाओं से दूर रहने की भी अपील की है। 

बताया जाता है कि मुस्तफाबाद गांव निवासी फारुख गांव में मस्तान बाबा बनकर कोरोना वायरस से बचने की दवा बनाने का दावा कर रहा था। पंपलेट छपवाकर जगह जगह दवा का प्रचार भी कर रहा था। प्रचार में अपनी दवा से कोरोना वायरस को पूरी तरह से ठीक करने का दावा कर रहा था।

उसके पंपलेट को सोशल मीडिया पर भी डालकर प्रचार किया जा रहा था। कोतवाली पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो कोतवाल पंकज पांडेय खुद हमराहियों के साथ गांव में पहुंचे। बाबा को गिरफ्तार कर थाने ले आये। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बाबा काफी शातिर किस्म का है। लोगों को बहला फुसलाकर पैसा कमाने के चक्कर में दवा दे रहा था। इससे पहले भी लोगों को इसी तरह बहकाकर पैसे लुटरा रहा है।

'