गाजीपुर में क्वारंटाइन सेंटर से निकलने के बाद जेल जाएंगे जमाती, खिदमत में लगे लोगों को भी कारागार - कोतवाल धनंजय मिश्रा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिल्ली के निजामुद्दीन से जनपद में आए 11 जमातियों और उनकी खिदमत में लगे यहां के 11 यानी कुल 22 लोगों की जगह क्वारंटाइन सेंटर से निकलने के बाद जिला कारागार होगी। इन सभी के खिलाफ पहले ही शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। इसको लेकर कोतवाली पुलिस टीम ने स्थानीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है।
महामारी का रूप ले चुके कोरोनावायरस से जनपद पूरी तरह से सुरक्षित था, लेकिन बीते 31 मार्च को शहर के महुआबाग स्थित एक मस्जिद में 11 जमातियों के ठहरने की जानकारी मिलते ही जिला व पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। पूछताछ में पता चला कि सभी निजामुद्दीन से यहां आए हैं, इसके बाद हड़कंप मच गया। दो अप्रैल को एक जमाती की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने से हलचल मच गई। आनन- फानन सभी 11 जमातियों व इनके खिदमत में लगे 11 को चिन्हित करने के साथ सभी 22 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया। अब स्थानीय पुलिस टीम ऐसे लोगों के क्वारंटाइन सेंटर से निकलने का इंतजार कर रही है।
11 जमातियों समेत सभी 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है
11 जमातियों समेत सभी 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। फिलहाल वे इस समय क्वारंटाइन सेंटर में हैं। वहां से निकलने के बाद उन्हें जिला कारागार भेजा जाएगा। - धनंजय मिश्रा, कोतवाल।
सील किए गए इलाके में पुलिस की सख्ती
जमातियों के संपर्क में आए मस्जिद के मौलवी और ऑटो चालक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन की ओर से नगर सहित चिउटहां और अरंगी गांव के चह्नित हॉटस्पॉट एरिया को सील कराने के बाद पुलिस का कड़ा पहरा हो गया है। नगर के जामा, मदीना और चिउटहां के मरकजी तथा अरंगी गांव स्थित मस्जिद एरिया को हॉटस्पॉट मानकर सील किया गया है। स्थिति यह है कि इन एरिया से न तो किसी को निकलने दिया जा रहा है और न ही अंदर आने दिया जा रहा है। पुलिस र्किमयों ने सील एरिया में पैदल मार्च कर सख्त लहजे में कहा कि सील क्षेत्र में बाहर न घूमें। उधर, लॉकडाउन को लेकर भी चौकसी रही। पुलिस की सायरन बजाती गाडिय़ां सड़कों पर दौड़ती रहीं। थाना निरीक्षक दिलीप ङ्क्षसह और वरिष्ठ उपनिरीक्षक इंद्रकांत मिश्रा ने दलबल के साथ सील इलाके में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। लोगों को चेताया कि कोई भी घर से बाहर निकला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस-प्रशासन ने सील इलाके में आवश्यक वस्तुएं सप्लाई का इंतजाम किया है। पूरे क्षेत्र में आवाजाही बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।