सुलतानपुर में लाइन हाजिर कोतवाल ने लॉकडाउन में निकाली विदाई रैली, वायरल हुआ वीडियो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, सुलतानपुर, लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिसकर्मियों के साथ हुई मारपीट की जानकारी छिपाए जाने के चलते बुधवार की सुबह लाइन हाजिर किए गए चांदा कोतवाल प्रवीण यादव को दोपहर बाद निलंबित कर दिया गया है। लाइन हाजिर किए जाने के बाद लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के साथ शारीरिक दूरी के अनुपालन को दरकिनार कर सैकड़ों लोग उनकी विदाई समारोह व रैली में शामिल हुए थे।
21 अप्रैल को रजवाड़े रामपुर में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर पुलिस व गांव के आधा दर्जन युवाओं के बीच हुई मारपीट हुई थी। पुलिसकर्मियों द्वारा इसका वीडियो भी बनाया था। वीडियो वायरल होने के बाद जागी पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे प्रकरण को कोतवाल प्रवीण यादव द्वारा छिपाने की कोशिश की गई। सोशल मीडिया व समाचार पत्रों से हुई जानकारी के बाद एसपी शिवहरि मीणा ने बुधवार को कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।
कोतवाल ने किए गए कार्यों को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों से अपनी सहानुभूति व्यक्त की थी। दोपहर बाद उनसे मिलने वाले कोतवाली में पहुंचने लगे और विदाई समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हो गए। कोतवाल को फूल माला पहनाकर थाना परिसर से लेकर चांदा कस्बे तक करीब एक किमी तक रैली निकाली गई। रैली में काफी संख्या में पुलिसकर्मी भी साथ चल रहे थे।
एसपी शिवहरि मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान शारीरिक दूरी का अनुपालन किए बिना विदाई समारोह आयोजित करने के लिए चलते चांदा कोतवाल को निलंबित किया गया है। रैली में शामिल अन्य लोगों पर मुकदमा भी पंजीकृत करने पर विचार किया जा रहा है।