कोरोना संकट में भारत 55 देशों को भेज रहा है हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा, पाकिस्तान का नाम नहीं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) का कहर तेजी से फैल रहा है. अमेरिका (US), इटली (Italy), ब्रिटेन जैसे देश इसके आगे लाचार नजर आ रहे हैं. ऐसे में भारत (India) दुनिया के अधिकांश देशों की मदद कर रहा है. भारत की ओर से से छोटे-बड़े देशों में जरूरी दवाएं और रसद सामग्री भेजी जा रही है. कोरोना वायरस संक्रमण (Covid 19) के इलाज में प्रभावी मानी जा रही मलेरिया (Malaria) की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन (Hydroxychloroquine HCQ) भी भारत अन्य देशों को भेज रहा है. इन देशों की संख्या 55 है. लेकिन इनमें पाकिस्तान (Pakistan) का नाम नदारद है. बता दें कि भारत एचसीक्यू का सबसे बड़ा निर्माता और निर्यातक है.
ये देश हैं शामिल
भारत की ओर से जिन 55 देशों को मलेरिया की दवा कोरोना संक्रमण के लिए भेजी जा रही है, उनमें प्रमुख रूप से अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, रूस, अफगानिस्तान, भूटान, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका, म्यांमार, सेशेल्स, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, डोमिनिकन गणराज्य, युगांडा, मिस्र, आर्मेनिया, सेनेगल, अल्जीरिया, जमैका, उज्बेकिस्तान , कजाखस्तान, यूक्रेन, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, उरुग्वे, इक्वाडोर समेत अन्य देश शामिल हैं.
दुनिया में 1.37 लाख मौत
बता दें कि दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. दुनियाभर में आधिकारिक स्रोतों से गुरुवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी से अब तक 1,37,500 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में दिसंबर में सबसे पहली बार कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद से 193 देशों में अब तक संक्रमण के 20,83,820 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है.
इनमें से कम से कम 4,50,500 रोगी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. एएफपी द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की सूचना और राष्ट्रीय प्राधिकारों से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल करके तैयार की गयी तालिका में संक्रमण के वास्तविक मामलों की संख्या में मामूली अंतर ही दिखाई देता है. कई देश केवल अति गंभीर मामलों में जांच कर रहे हैं.
India is supplying Hydroxychloroquine (HCQ) to 55 countries including United States of America, United Kingdom, France, Russia, Afghanistan, Bhutan, Bangladesh, Nepal, Maldives, Sri Lanka, Myanmar, Seychelles, Oman, United Arab Emirates.... (1/2)
— ANI (@ANI) April 16, 2020
अमेरिका सर्वाधिक प्रभावित
इस समय दुनियाभर में कोविड-19 से सबसे बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में अब तक संक्रमण के 6,39,664 मामले सामने आए हैं और मृतक संख्या 30,985 पहुंच चुकी है. इस देश में कम से कम 50,107 रोगी स्वस्थ भी हो चुके हैं.
अमेरिका के बाद सबसे बुरी तरह प्रभावित इटली है जहां संक्रमण के कुल 1,65,155 मामलों में से 21,645 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद स्पेन, फ्रांस और ब्रिटेन में मामलों की संख्या है.