Today Breaking News

#लॉकडाउन: अनपरा-ओबरा में बुरी तरह गिरा बिजली उत्पादन, पारीछा पावरहाउस पहले से ही बंद

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सोनभद्र. कोरोना के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन का असर बिजलीघरों के उत्पादन पर भी पड़ा है। उत्पादन बुरी तरह गिर गया है। उत्पादन निगम के बिजलीघर उद्योग और बाजार बंदी के कारण मार्च में पिछले साल की तुलना में केवल 62 प्रतिशत ही उत्पादन कर सके। अनपरा, ओबरा, हरदुआगंज बिजलीघरों ने महज 40.54 प्रतिशत पीएलएफ पर कुल 1649 मिलियन यूनिट बिजली ही पैदा की। यह बीते साल से 1013 मिलियन यूनिट कम है।

अनपरा ने 1049 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया जो बीते साल से 679 मिलियन यूनिट कम रहा। अनपरा बिजलीघर का यह उत्पादन मार्च का अब तक का सबसे कम उत्पादन रहा है।बिजली खपत न होने से ओबरा ने 384 मिलियन यूनिट और हरदुआगंज ने 215 मिलियन यूनिट ही बिजली पैदा की। पारीछा बिजलीघर पूरी तरह से बंद करा दिया गया था। नतीजतन शून्य उत्पादन इस बिजलीघर से मार्च में पहली बार हुआ है।

अप्रैल महीने में भी लॉक डाउन लागू रहने के कारण बिजली की खपत अभी तक काफी कम बनी हुई है। सिस्टम कंट्रोल के मुताबिक पारे में उछाल के कारण अप्रैल की खपत में सोमवार तक लगभग 38 मिलियन यूनिट का इजाफा हुआ है। यह 277 मिलियन यूनिट रोजाना के पार पहुंच गयी है लेकिन अभी भी बीते साल की औसत खपत 327 मिलियन यूनिट से लगभग 50 यूनिट कम है जिसका उसर बिजलीघरों के उत्पादन  पर जारी रहेगा।

'