लॉकडाउन बढ़ा तो योगी सरकार फिर से खातों में डालेगी एक-एक हजार रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. अगर इस महीने के बाद लॉकडाउन बढ़ता है तो प्रदेश सरकार श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये और डालेगी। सरकार ने लॉकडाउन की स्थिति में लगातार तीन महीने तक श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये डालने का फैसला किया है। श्रम विभाग ने अगले महीने के लिए श्रमिकों में खाते में एक-एक हजार रुपये डालने की तैयारी करनी अभी से शुरू कर दी है। इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भी बनाकर भेजा गया है।
20 लाख से ज्यादा श्रमिक हैं पंजीकृत
उ.प्र.भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 20 लाख 35 हजार श्रमिक नियमित रूप से पंजीकृत हैं। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में प्रदेश सरकार ने दिहाड़ी मजदूरों के लिए आपदा राहत सहायता योजना शुरू की है ताकि वे काम न मिलने की स्थिति में एक हजार रुपये महीना पाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें।
अभी आठ लाख श्रमिकों के ढूंढे जा रहे हैं खाता नम्बर
इसके तहत अभी तक करीब 12 लाख श्रमिकों के खाते में एक-एक हजार रुपये की रकम ट्रांसफर की गई है। इनमें करीब आठ लाख श्रमिकों के खाता नम्बर श्रम विभाग के पास थे। बाकी चार लाख मजदूरों के खाता नम्बर लेने के लिए उसे अपने विभागीय कर्मियों को लगाना पड़ा। श्रम विभाग को अब भी आठ लाख 35 हजार श्रमिकों के खातों के नम्बर लेने हैं। इसके लिए श्रमिकों के पते पर जाकर उनसे उनके बैंक खाता नम्बर लिया जा रहा है।
सरकार 12 लाख श्रमिकों को अभी तक 120 करोड़ रुपये दे चुकी है। श्रम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगले 10 दिनों में बाकी रह गए 8 लाख 35 हजार श्रमिकों को ढूंढ लिया जाएगा। उनसे खाता नम्बर ले लिया जाएगा। फिर उनके खाते में भी एक हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया जाएगा।