Today Breaking News

गाजीपुर: गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते मकान में लगी आग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के डुहियां गांव में सोमवार की देर शाम करीब 7 बजे एक व्यक्ति के पक्के मकान में गैस सिलेंडर से हो रहे रिसाव के चलते आग लग गई। आग के चलते सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया। मकान की दीवारों व छत से काफी नुकसान पहुंचा है। अगलगी की इस घटना में लाखों का सामान जलकर राख हो गया है। गांव निवासी पेबारू बिन्द के पक्के मकान में दो मंजिले पर बने कमरें में खाना बनाते समय अचानक सिलेन्डर से रिसाव होने लगा। लोग कुछ समझ पाते इसके पहले ही तेज धुआं घर में फैल गया। इसके बाद आग की लपटे उठने लगी। शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पहले तो ग्रामीणों ने सिलेंडर को घर से बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया, लेकिन जब उन्होंने देखा कि सिलेंडर फटने की स्थिति में है तो वह घर से बाहर निकल आये। कुछ पल बाद सिलेंडर तेज धमाके साथ फट गया। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी, लेकिन सूचना दिये जाने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंची। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने निजी संसाधनों की मदद से पानी का बंदोबस्त कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया।

'