Today Breaking News

गाजीपुर: दिलदारनगर में हॉटस्पॉट इलाके सील, बैरिकेडिंग लगाई

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर  जिलाधिकारी ओपी आर्य और पुलिस अधीक्षक डॉ ओम प्रकाश सिंह ने हॉट स्पॉट के रूप में दिलदारनगर के इलाकों का चिन्हआकन किया। पुलिस की ओर से चिन्हित नगर के दो और चिउटहां एक तथा अरंगी गांव स्थित एक मस्जिद संक्रमण की आशंकाओं का क्षेत्र बताया गयाl  पुलिस अधीक्षक ने थाना निरीक्षक दिलीप सिंह को हॉट स्पॉट एरिया वाले मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा लगाने का निर्देश दिया ताकि उस हॉट स्पिट एरिया में किसी का भी आवागमन नहीं हो सके। कोरोना के प्रसार को रोका जा सके। दिलदारनगर के मरकजी मस्जिद ,जमामस्जिद ,मदीना मस्जिद, तथा अरंगी गावँ की मदजीद इत्यादि चारों  एरिया सील कर दिया गया।इन सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। 

कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकता। प्रशासन की ओर से वहां के लोगों की खाने - पीने का सामान उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर सीडीपीओ,उप जिलाधिकारी सेवराई विक्रम सिंह,पुलिस क्षेत्राधिकारी जमानिया सुरेश शर्मा,थाने के निरीक्षक प्रभारी दीपिल कुमार सिंह,अधिशासी अधिकारी मनोज पांडये मौजूद रहे।दिलदार नगर में मस्जिद में सैनिटाइज, पुलिस तैनातदिलदारनगर। वैश्विक महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस में लॉक डाउन के समय थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सतर्कता बरती जा रही है। शुक्रवार दिलदारनगर बाजार में पहुँचे जिलाधिकारी  के निर्देश पर 4 मस्जिदों को सैनिटाइज किया गया फायर ब्रिगेड की टीम ने इन मस्जिदों के चारों ओर दीवारों, दरवाजों और खिड़कियों को सैनिटाइजर से स्प्रे किया। नगर पंचायत की ओर इन एरिया में स्प्रे मशीन से कर्मचारियों द्वारा  ब्लीचिंग पाउडर डालने के साथ साफ सफाई भी की गई।चारों मस्जिदों पर पुलिस तैनात कर दी गई है और वहां लोगों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी को लेकर चर्चाएं होती।

'