Today Breaking News

अस्पतालों में शुरू होंगी इमरजेंसी सेवाएं: अपर मुख्य गृह सचिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाएं शुरू होंगी। सरकारी व निजी अस्पतालों के स्टाफ को कोविड-19 संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण देने के बाद इमरजेंसी सेवाओं को शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों, पैरामेडिकल, स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है। बिना प्रशिक्षण किसी भी कर्मचारी को इमरजेंसी सेवाओं में नहीं उतारा जाएगा। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को दो श्रेणी में बांटा गया है। एक कोविड केयर और दूसरा नॉन कोविड केयर। नॉन कोविड केयर में इमरजेंसी सेवाएं दी जाएंगी। इसके अलावा एमबीबीएस व नर्सिंग के फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं को भी चिकित्सा सेवा में लगाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। जिससे प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र को बड़ी संख्या में अतिरिक्त युवा मैन पॉवर मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने प्रथम चरण में 15 जिलों में 175 हॉटस्पॉट क्षेत्र चिह्नित किए थे। यहां से 500 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसी तरह दूसरे चरण में 29 जिलों में जो हॉटस्पॉट चिह्नित किए गए हैं। उनमें से 119 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

'