वाराणसी में तीन दिन से थाने में रख कर प्रताड़ित करने पर भड़के भाजपा नेता, पुलिस ने आखिरकार भेजा जेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। चौबेपुर पुलिस एक पुराने मामले में धौरहरा गांव निवासी महेश सिंह को चार अप्रैल को शाम पकड़ कर लायी। तभी से बुधवार तक तक रखी रही। बुधवार को भाजपा नेता के उखडने पर पुलिस ने चोरी का दाल खपाने के आरोप में जेल भेज दिया।
भाजपा नेता अखंड सिंह ने बताया कि धौरहरा गांव निवासी महेश सिंह अपना कमरा किराए पर दिया था। चोरी की दाल उस कमरे में पकड़ी गयीं जबकि अभियुक्त गिरफ्तार हुआ। ट्रक भी मध्यप्रदेश से बरामद हुई। फिर दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर लिया।
अखंड सिंह का कहना है कि पुलिस को 24 घण्टे के अंदर पूछ ताछ कर दोषी को जेल भेज देना चाहिए था। परन्तु चौबेपुर पुलिस महेश को मकान किराए पर देने के कारण तीन दिन से प्रताड़ित कर रही थी। पूछने पर बस यही कहा जाता रहा कि एक घण्टे में छोड़ देंगे। जब तीन दिन हुआ तो मुझे आना पड़ा। उन्होंने थाने में आते ही थानाध्यक्ष आईपीएस अभिषेक अग्रवाल व मनोज कुमार दारोगा से पूछा कि आप लोग तीन दिन में क्या पूछ रहे हैं।कोर्ट एवं सरकार के निर्देशों का अवहेलना हो रहा है। तीन दिन से थाने रखकर सरकार व पार्टी को बदनाम कर रहे है। उनके आते ही पुलिस ने आननफानन में धारा 419,420,467,468 के तहत दाल चोरी की दाल खपाने के आरोप में जेल भेज दिया। अखंड सिंह ने कहा चौबेपुर पुलिस किसी भी मामले में किसी को पूछताछ के नाम पर ला कर तीन दिन चार दिन रख कर वसूली कर रही है। मीडिया प्रभारी श्रीनिकेतन ने कहा चार दिन तीन दिन थाने में रख कर किसी को पीटना सरकार के मंशा के खिलाफ है। यह तो मानवाधिकार का उल्लंघन है।