यूपी: हापुड़ में एक ही दिन में आए 7 नए मामले, तब्लीगी जमात से निकला लिंक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, हापुड़ जिले के पांच क्षेत्रों में रविवार को एक साथ सात मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि सातों मरीज तब्लीगी जमात में भाग लेकर जनपद लौटे थे। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सातों मरीजों को मेडिकल क्वारंटाइन में भर्ती कराया हुआ था। प्रशासन ने विभिन्न विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
जिन क्षेत्रों में नए मरीज मिले हैं, उन्हें बफर जोन घोषित कर सील कराने की तैयारी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग को रविवार दोपहर को 65 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें से सात मरीजों की जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से दो मरीज गांव सलाई, दो गांव कुराना, एक गांव गोंदी, एक हापुड़ नगर के मोहल्ला गढ़ गेट और एक मरीज बक्सर में मिला है।
25 हुई मरीजों की संख्या
सात और नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जनपद में मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। जबकि, एक मरीज पहले स्वस्थ हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक इन सातों मरीजों को मेडिकल क्वारंटाइन से निकालकर गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी कर रहे हैं।
तब्लीगी जमात में हुए थी शामिल
बताया गया है कि सातों मरीज तब्लीगी जमात में भाग लेकर जनपद में लौटे थे। कुछ दिनों पहले ही इनका सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया था। जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग की गाड़ियों और नगर पालिका की सैनिटाइज करने वाली गाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिलने वाले क्षेत्रों में सैनिटाइन करने के लिए भेज दिया है। इसके अलावा गांव सलाई, गांव गोंदी और हापुड़ के मोहल्ला गढ़ गेट को सील करने की तैयारी चल रही हैं। जबकि, गांव कुराना और गांव बक्सर पहले से ही प्रशासन ने सील कराए हुए हैं। क्योंकि पहले भी इन गांवों में कोरोना की मरीज मिल चुके हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रेखा शर्मा ने बताया कि सात और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। यह सभी मरीज तब्लीगी जमात में भाग लेकर जनपद लौटे थे। इन्हें चिकित्सकों ने पहले ही क्वारंटाइन किया हुआ था।