यूपी : जमीन के विवाद में दिव्यांग युवक ने महिला की गोली मारकर की हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कासगंज. उत्तर प्रदेश में कासगंज में जमीनी विवाद को लेकर हुए एक दिव्यांग ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दिव्यांग का नाम मोनू है और वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई है। पड़ोसियों ने वारदात का लाइव वीडियो बनाने के बाद वायरल कर दिया।
गुरुवार की सुबह गांव के ही दिव्यांग युवक देव किशन उर्फ मोनू पुत्र रजनीकांत ने गांव की महिला जामवती में उसके दरवाजे पर तमंचे से एक के बाद एक कई गोलियां मारी। जिससे महिला की मौत हो गई। वारदात को पड़ोसियों ने देखने के बाद उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद वारदात की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की पूरी जानकारी ली।
इस संबंध में मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि जमीन के विवाद में दिव्यांग युवक ने महिला को तमंचे से गोली मार दी, आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही हैं।