Today Breaking News

भीषण लापरवाही: वाराणसी के हॉटस्पॉट गंगापुर में गैरजनपद से घुसे दर्जनभर लोग, महिला की मौत, सैंपल जांच को भेजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में कोरोना से एक मौत के बाद सील किये गए गंगापुर इलाके में बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुरुवार की रात मऊ से कई लोग इस इलाके में आ गए और पुलिस को खबर भी नहीं लगी। शुक्रवार को इन्हीं लोगों में से एक बीमार महिला की मौत हुई तो खलबली मची। जानकारी होने पर अधिशासी अधिकारी अजीत सिंह भी घर पहुंचे और आने वालों को फटकार लगाई। पूरे दिन महिला की मौत को लेकर प्रशासन ऊहापोह में रहा। देर शाम उस महिला का सैंपल लेने के बाद दाह संस्कार कराने और परिवार के लोगों की जांच का निर्णय लिया जा सका।

बताया जाता है कि गंगापुर का ही यह परिवार मऊ में रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गया हुआ था। वहां से गुरुवार को लौटकर आया। इसकी प्रशासन को भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार सुबह जब प्रशासनिक अधिकारियों को पता लगा तब तक देर हो चुकी थी। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप सेठ एवं सभासद बिहारीलाल ने कहा कि यह पुलिस की बड़ी लापरवाही है।

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए गंगापुर को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए प्रवेश के सभी मार्गों को सील कर वहां पुलिस तैनात कर दी गई है। बावजूद इसके दर्जनभर लोगों का यहां प्रवेश करना घोर लापरवाही का नतीजा है। नगर में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले लोग जवाहर नगर और लोकमान्य नगर वार्ड के निवासी बताए गए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि प्रशासनिक अफसरों से बात हुई है। परिवार के सदस्यों की भी जांच की जाएगी।

इलाज के लिए पास बनवाया और पहुंच गये गंगापुर
बताया जाता है कि महिला के इलाज के नाम पर मऊ से अस्पताल जाने के लिए पास बनवाया गया था। लेकिन परिवार के लोग प्रशासन की आंखों में धूल झोंकते हुए गंगापुर अपने घर पहुंच गये। पूछताछ में महिला के बेटे ने अधिकारियों को पास दिखाया। हालांकि उसके पास किसी भी डॉक्टर की दवा की पर्ची नहीं थी। अधिशासी अधिकारी अजित सिंह ने बताया कि ये सभी एक वाहन से गंगापुर के पास गांव घमहापुर तक आए हैं। इसके बाद गाड़ी वहीं छोड़कर चोरी-छिपे नगर में प्रवेश कर गये।
'