कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी एडवाइजरी जारी, जनता को नियम करना होगा फॉलो
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। लॉक डाउन जारी रहने के बीच सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है। बताया है कि फेस कवर पहनने को अपनी आदत में लोग सम्मिलित कर कोविड-19 को जड़ से उखाड़ने में प्रदेश सरकार के जन हितार्थ किए जा रहे प्रयासों को समर्थन प्रदान करें।
उत्तर प्रदेश सरकार कोविड-19 से बचाव और इसकी रोकथाम हेतु तत्परता से सेवारत है। सरकार व शासन स्तर पर इस संबंध में त्वरित निर्णय लेकर हर स्तर पर युद्ध स्तरीय कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कोविड-19 के संबंध में उच्चस्तरीय विषय विशेषज्ञों से प्राप्त परामर्शी को जन सामान्य तक समय-समय पर पहुंचाया जा रहा है।
कोविड-19 के सन्दर्भ में चिकित्सीय विशेषज्ञों द्वारा कोविड-19 से बचाव व रोकथाम हेतु अब से प्रत्येक व्यक्ति को "फेस कवर" (मास्क) पहनने का परामर्श दिया गया है, जो प्रदेश की वर्तमान स्थिति के परिप्रेक्ष्य में प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य हेतु परम आवश्यक है। समस्त जनपदवासियों से अनुरोध किया गया है कि कोविड-19 से निवारण हेतु आप सब द्वारा अब तक प्रदान किए गये सहयोग के अनुक्रम में ही घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में
निकलते समय अनिवार्य रूप से "फेस कवर" पहनने को अपनी आदत में सम्मिलित कर कोविड-19 को जड़ से उखाड़ने में प्रदेश सरकार के जन हितार्थ किए जा रहे प्रयासों को समर्थन प्रदान करें। अपनी नाक और मुंह को ढककर हम संकमण से बचने में काफी हद तक कामयाब हो सकते हैं। यह उपयुक्त होगा कि आप किसी साफ कपड़े से स्वयं ही तीन पर्तो वाला "फेस कवर" बना लें। जिसे साबुन से सफाई से धोकर पुनः प्रयोग मे लाया जा सकता हो। "फेस कवर" को प्रयोग में लाने के बाद इसे अच्छी तरह से साफ करना न भूलें तथा कभी भी उपयोग में लाया हुआ "फेस कवर" बिना साबुन से अच्छी तरह साफ किये न पहने। यदि आपके पास ऐसा "फेस कवर" उपलब्ध न हो तो गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि को भी लपेट कर मुह और नाक को ढका जा सकता है। सभी लोग इसमें अपना सहयोग प्रदान कर सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास को बल प्रदान कर सकते हैं।