Today Breaking News

सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 22nd April 2020: लॉकडाउन में भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद इसकी कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को सोना 46085 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया,  जबकि मंगलवार को यह 45593 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया था। वहीं घरेलू मांग के कारण वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला। देश के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का भाव लेकर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) उनकी औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 22 अप्रैल 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे।
धातुशुद्धता22 अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)21अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994608545593492
Gold9954590045410490
Gold9164221441763451
Gold7503456434195369
Gold5852696026672288
Silver99941600 रुपये प्रति किलोग्राम41700 रुपये प्रति किलोग्राम-100 रुपये प्रति किलोग्राम
जहां तक चांदी की बात करें तो सुबह के मुकाबले दोपहर में उसकी कीमतों में 570 रुपये की रिकवरी देखने को मिली। चांदी 41600 रुपये प्रति किलो बिकी। वहीं अगर सोने की बात करें तो बुधवार सुबह बुलियन मार्केट में दस ग्राम सोने का रेट 210 रुपये उछल कर 45803 रुपये पर पहुंच गया। इस पर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) रेट नहीं लगा था।
धातुशुद्धता22 अप्रैल सुबह का रेट (रुपये/10 ग्राम)21अप्रैल का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold9994580345593210
Gold9954562045410210
Gold9164195641763193
Gold7503435234195157
Gold5852679526672123
Silver99941030 रुपये प्रति किलोग्राम 41700 रुपये प्रति किलोग्राम -670 रुपये प्रति किलोग्राम 
बता दें सर्राफा बाजार बंद होने के बावजूद केंद्रीय बैंक, फंड मैनेजर्स, स्वतंत्र निवेशक आदि ये सभी लोग पूरी दुनिया में अलग अलग एक्सचेंज पर सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इसकी वजह से लॉकडाउन के दौरान सोने के रेट ने चार नए रिकॉर्ड कायम किए। इसमें तीन बार सोना 46000 के पार पहुंचा।
डेटगोल्ड 999 रु/ 10 ग्राम
16 अप्रैल46928
15 अप्रैल46536
13 अप्रैल46034
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के रेट का ये है महत्व
बता दें 20 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच मोदी सरकार सस्ता सोना बेच रही है। इसमें आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को खरीदकर निवेश कर सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन लिमिटेड की ओर से 999 शुद्धता वाले सोने की पिछले 3 दिन की कीमतों के आधार पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमत तय होगी। इस औसत भाव पर सरकार कुछ छूट देकर गोल्ड बांड की कीमत तय करेगी।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है और लॉकडाउन में भी कुछ फर्मों को कारोबार करने की मंजूरी मिली हुई है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

वायदा बाजार में 567 रुपये उछला सोना
घरेलू मांग के कारण वायदा बाजार में सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिला।  बुधवार को सोना वायदा भाव 567 रुपये उछलकर 45,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। बाजार के जानकारों के मुताबिक सोने में यह तेजी हाजिर मांग की वजह से देखने को मिल रही है। बुधवार को एमसीएक्स पर जून माह के लिए सोना वायदा  1.25 फीसद की तेजी के साथ 45,892 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से कुल 16,507 का कारोबार हुआ। अगस्त डिलीवरी के लिए पीली धातु 540 रुपये या 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 46029 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से 3,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 540 रुपये या 1.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,039 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 3,100 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

चांदी वायदा भाव 546 रुपये की गिरावट के साथ 41,202 रुपये प्रति किग्रा
हाजिर बाजार की कमजोर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदे की कटान की जिससे बुधवार को चांदी का वायदा भाव 546 रुपये की गिरावट के साथ 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मई डिलिवरी के लिए चांदी का भाव 546 रुपये यानी 1.31 प्रतिशत घटकर 41,202 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 3,224 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी 352 रुपये यानी 0.83 प्रतिशत घटकर 42,080 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इसमें 1,729 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के कारण मुख्यत: यहां चांदी वायदा कीमतों पर दबाव रहा। हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.79 प्रतिशत की तेजी दर्शाती 15.11 डॉलर प्रति औंस हो गयी।
'