Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के युवक की मेरठ में इलाज के दौरान मौत, लॉकडाउन में हुआ था सड़क हादसे का शिकार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर अमरोहा जनपद के गजरौला में सोमवार की सुबह हुए सडक हादसे में गंभीर रूप से जख्मी सुहवल गांव निवासी एवं दवा कंम्पनी में कार्यरत अमित कुमार राय पुत्र प्रमोद राय उम्र करीब 23 वर्ष की मंगलवार की दोपहर इलाज के दौरान मेरठ के एक निजी चिकित्सालय में मौत हो गई। घटना के बाद पहुँची मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेंजने के साथ ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आननफानन में परिजन वाहन से रवाना हो गये। वहीं पुलिस ने आज शव का पोस्मार्टम कराने के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद परिजन सडक मार्ग से एंम्बुलेंस से गाँव के लिए चल पडे है ।जिनके गुरुवार की दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है। मालूम हो कि युवक अपने गजरौला में अपने कमरें से पैदल ही सब्जी लेने के लिए निकला सडक किनारे सब्जी खरीद रहा था इसी दौरान पिछे से एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिसके कारण वह हवा में लहराते हुए सीधे जमीन पर आ गिर पडा। जिससे की उसके सिर में गंभीर चोटें आई थी। तुरंत लोगों ने उसे नजदीकी चिकित्सालय में ले गये जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया जहाँ उसकी इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।

'