Today Breaking News

गाजीपुर: फिर दिखा तेंदुआ पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर, ड्रोन से की जा रही तलाश

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एक दिन पूर्व तेंदुआ मिलने के बाद मंगलवार को पुनः नोनहरा थाना क्षेत्र के एक गांव में तेंदुआ देखे जाने का ग्रामीणों ने शोर मचाया। सूचना पर पुलिस विभाग की टीम के अलावा वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और कथित तेंदुए की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष नोनहरा ने बताया कि बीती रात नगवा उर्फ नवापुरा गांव में रामदरश कुशवाहा द्वारा अपने खेत में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली। सुबह से ही पुलिस विभाग और वन विभाग की टीम तलाश में जुटी हुई है। गंगा नदी और बेसों नदी के किनारे झाड़ियों में कथित तेंदुए की खोजबीन की जा रही है। वहीं कई जगहों पर जानवर के पैरों के निशान भी मिले है। जिससे प्रशासन ने मुस्तैदी बढ़ाते हुए ड्रोन कैमरे से खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल मौके पर थानाध्यक्ष नोनहरा बृजेश शुक्ला, डीएफओ गिरीश चंद त्रिपाठी सहित भारी फोर्स एवं वन विभाग के लोग मौजूद हैं। वहीं ग्रामीणों में एक बार फिर दहशत देखने को मिल रही है।

'