गाजीपुर: पिकअप व ट्रैक्टर से कुचलकर वृद्धा समेत दो की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पिकअप से कुचलकर बाइक सवार मनरी देवी (65) व ट्रैक्टर के इंजन से चोट लगने के कारण घुरहू राम(50) की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पिकअप को कब्जे में लेने के साथ चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
शादियाबाद : मनिहारी गांव निवासी मनरी देवी अपने पोते पीयूष व नातिन करीना के साथ बाइक से हंसराजपुर स्थित बैंक से पैसा निकालने गई थीं। बैंक से वह वापस आ रही थीं। प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य मार्ग से गांव जाने के लिए पीयूष बाइक मोड़ा, उसी दौरान पीछे से सब्जी लादकर आ रहे अनियंत्रित पिकअप ने धक्का मार दिया। हादसे में बाइक चालक पीयूष और करीना सड़क से दूर जा गिरा, जबकि मनरी देवी पिकअप के पहिए के नीचे आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही परिजन व आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को वाहन संग हिरासत में ले लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी सुदेश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
जमानियां : नगसर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी घुरहू राम बीस वर्षों से नगसर नेवाजू राय के हरिजन बस्ती में मकान बनाकर परिवार संग रह कर मजदूरी करते थे। वह मड़ाई का कार्य करने के बाद रात 11 बजे अपने घर जाने के लिए ट्रैक्टर के इंजन से उतरे, लेकिन अनियंत्रित होकर गिर पड़े। इस दौरान इंजन से चोट लगने के चलते गंभीर रुप से घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल लाए। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। जब ट्रैक्टर चालक शव लेकर घर पहुंचा तो परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रमेश कुमार ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष रमेश ने कहा कि घुरहू के दाहिने पैर में जंघा के ऊपर केवल रगड़ का निशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।