गाजीपुर: क्वारंटाइन पति-पत्नी समेत तीन का स्वैब टेस्ट को गया वाराणसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर के कचहरी रोड स्थित जोनल रेलवे ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन पति-पत्नी समेत तीन का स्वैब बुधवार को मेडिकल टीम ने जांच के लिए वाराणसी भेजा। इसके अलावा जमातियों के संपर्क में आए कपूरपुर, नवाबगंज, गोराबाजार, कैथवलियां दिलदारनगर, नंदगंज, सादात से लाकर लोगों को यहां रखने के साथ निगरानी भी की जा रही है। अब तक 70 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया था जिसमें 45 की रिपोर्ट निगेटिव व पांच पाजीटिव आई, जबकि 20 के रिपोर्ट की स्वास्थ्य विभाग प्रतीक्षा कर रहा है।
दिल्ली के निजामुद्दीन से यहां आए तीन जमातियों, संपर्क में आए मौलवी व आटो चालक के कोरोना पाजीटिव मिलने के बाद सभी को चिन्हित करने के साथ उन्हें मुख्यालय लाकर क्वारंटाइन करना शुरू कर दिया गया। साथ ही एहतियात व कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए इनका स्वैब टेस्ट के लिए भेजना शुरू कर दिया गया। क्वारंटाइन सेंटर में विभिन्न ब्लाकों से लाए गए 17 लोगों का बलगम जांच के लिए सात अप्रैल को वाराणासी भेजा था वहीं पति-पत्नी समेत तीन का स्वैब पुन: टेस्ट के भेजा गया। इसमें एक डाक्टर का भी स्वैब भेजा गया जो लगातार ऐसे लोगों की जांच व निगरानी कर रहे हैं और उन्हें सर्दी-खांसी व बुखार है। इसके अलावा अभी भी पुलिस टीम द्वारा चिन्हित किए लोगों को मेडिकल टीम द्वारा एंबुलेंस से लाकर जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन करने का कार्य जारी है।
पाजीटिव लोगों का 13 दिन बाद फिर जाएगा स्वैब
जिला अस्पताल में स्थापित कोरोना वार्ड के नोडल डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि जनपद में मिले पांच कोरोना पाजीटिव संक्रमितों का 13 दिन बाद स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा जाएगा। सभी संक्रमित फिलहाल मुहम्मदाबाद स्थापित कोविड. 19 लेवल वन अस्पताल में भर्ती हैं। सभी की हालत में लगातार सुधार हो रहा है। वहां की मेडिकल टीम लगातार उनकी निगरानी करने में जुटी हुई है।
आइएमए के डाक्टर संचालित कर रहे ओपीडी
कोरोना वायरस से निबटने के लिए हुए लॉकडाउन की घोषणा के बाद सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा बंद हो गई थी। ऐसे में शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहल कर आइएमए से जुड़े निजी डाक्टरों के साथ बैठककर ओपीडी संचालित करने को कहा जिससे सामान्य व गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को दिक्कत का सामना न करना पड़े। ऐसे में निजी डाक्टरों ने ओपीडी का संचालन करके अब तक 324 मरीजों का उपचार किया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी रिपोर्ट शासन को भेजा गया।
तीन लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। अब तक 70 का स्वैब भेजा गया था, जिसमें 45 निगेटिव, पांच पाजीटिव व 20 की रिपोर्ट नहीं आई है। इसके अलावा निजी अस्पताल के डाक्टरों द्वारा ओपीडी का संचालन करके मरीजों का इलाज किया जा रहा है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।