Today Breaking News

गाजीपुर: मेडिकल टीम ने कोरोना संक्रमण जांच के लिए 16 का स्वैब वाराणसी भेजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार ठोस कदम उठा रहा है, जिससे किसी भी दशा में ऐसी महामारी के प्रकोप का बादल जनपद पर न मंडरा सके। जामतियों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद अब मेडिकल टीम इनके परिवार के सदस्यों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेज रहा है। शुक्रवार को 16 लोगों का बलगम भेजा गया। इसके अलावा हॉट स्पॉट एरिया को लेकर जिला प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है।

जनपद में बाहर से आए तीन जमातियों व संपर्क में रहे आटो चालक व मौलवी के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से बरती जा रही सतर्कता के चलते 17 दिन बाद जनपद महामारी के संक्रमण फैलाव से अब तक सुरक्षित है। समय रहते संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने के साथ जिला मुख्यालय पर रखकर उनको क्वारंटाइन करने के साथ लगातार निगरानी की जा रही है। रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन लोगों की अब तक रिपोर्ट निगेटिव आने से जहां जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है, वहीं एहतियात के तौर इनके परिवार के सदस्यों की जांच कराने के साथ यह देखा जा रहा है कि उनके अंदर संक्रमण तो नहीं है।


17 की रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत
बीते दिनों गए स्वैब की रिपोर्ट आने के बाद के बाद मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली है। शुक्रवार की दोपहर 17 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद शेष पेंडिग रिपोर्ट पर विभाग की नजर बनी हुई है। अब तक 261 लोगों का स्वैब मेडिकल टीम ने जांच के लिए भेजा है, जिसमें पांच पाजिटिव, 230 निगेटिव व 26 की रिपोर्ट पेंडिग है, जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा अन्य लोगों को चिन्हित करने के साथ उनकी भी जांच कराई जा रही है।

16 का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। साथ ही तीन दिन पूर्व गए 17 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, शेष पेंडिग की रिपोर्ट पर लगातार नजर रखी गई है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

'