Today Breaking News

गाजीपुर: संक्रमित के साथ रहने वाले युवक समेत 19 का स्वैब भेजा गया जांच को

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जौनपुर में मिले कोरोना पाजिटिव युवक के साथ रहने वाले सादात निवासी समेत 19 का स्वैब गुरुवार को टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया। इस युवक के परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है। उधर, बुधवार की देर रात आई रिपोर्ट में 29 लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिलने से मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली।

दिल्ली के निजामुद्दीन से आए 11 जमातियों में तीन व इनके संपर्क में आने वाले आटो चालक व मौलवी के कोरोना संक्रमित होने के बाद संक्रमण फैलाव को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता का ही आलम है कि उन लोगों को तेजी से चिन्हित किया जाना शुरू कर दिया गया जो इनके संपर्क में आए थे। सभी का स्वैब भेजने के साथ उनकी जांच कराई गई, जिसमें रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद राहत की सांस ली गई। तीन दिन पूर्व गए 34 स्वैब में 29 की देर रात  रिपोर्ट निगेटिव आई। अब शेष पेंडिग रिपोर्ट पर मेडिकल टीम नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा सादात के एक गांव में संदिग्ध की जानकारी मिलते ही मेडिकल टीम में हड़कंप मच गया। देर रात स्थानीय स्वास्थ्य कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में लाकर भर्ती किया। टीम द्वारा निगरानी करने के बाद सुबह संदिग्ध का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया।  इसके अलावा 15 महिलाओं व किशोरों का भी जांच के लिए बलगम भेजा गया है। 

वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए ली गई जानकारी 
जिले हाटस्पाट एरिया में कोरोना संक्रमण फैलाव की जानकारी शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए लिया गया। साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को इन क्षेत्रों की निगरानी करने के साथ पल-पल की रिपोर्ट मुहैया कराने को भी कहा गया। इसके जांच व आ रही रिपोर्ट की प्रगति भी उच्चाधिकारियों द्वारा जानी गई।

34 की रिपोर्ट आने का इंतजार
देर रात 29 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी 34 रिपोर्ट आनी और शेष है। वैसे अभी भी जांच के लिए स्वैब वाराणसी भेजा जा रहा है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।
'