Today Breaking News

गाजीपुर: जिले के दो क्वारंटाइन सेंटरों से 78 लोगों का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जनपद के दो क्वारंटाइन सेंटरों से 78 लोगों का सैंपल टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया। इसमें 31 लोग ऐसे हैं जो मुंबई से आकर विभिन्न ब्लाकों में छिपे हुए थे। पता चलने पर स्वस्थ्य विभाग की टीम उन्हें ढूंढ लाई और क्वारंटाइन कर दिया। वहीं रविवार की देर रात 29 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली। अब तक मेडिकल टीम ने 561 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है, जिसमें छह पाजिटिव व 399 की रिपोर्ट निगेटिव है। जबकि 156 पेंडिग रिपोर्ट की टीम द्वारा प्रतीक्षा की जा रही है।

कोरोना वायरस संक्रमण पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सतर्कता व एहतियात बरता जा रहा है। मेडिकल टीम द्वारा जहां हॉट स्पाट एरिया में रहने वाले लोगों की लगातार थर्मल स्क्रीनिग की जा रही है वहीं सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण मिलते ही उन्हें शहर के रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में लाकर क्वारांटइन करने के साथ जांच के लिए उनका सैंपल भेजा जा रहा है। इसके अलावा ऐसे लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो छिपकर किसी तरह गैर प्रांतों से जनपद में आए हैं। इसी क्रम में मनिहारी व जमानियां ब्लाक में मुंबई से 31 लोग आए थे और वह स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए बिना ही घर में रह रहे थे। ऐसे लोगों को चिन्हित कर सभी को क्वारंटाइन किया गया। साथ ही इनका और सर्वे टीम द्वारा चिन्हित 47 का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया।

जिले के दो क्वारंटाइन सेंटरों से 78 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। देर रात 29 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि रिपोर्ट भी जल्द आने की उम्मीद है। इसके अलावा मुंबई से छिपकर आए लोगों को चिन्हित कर जांच कराई जा रही है।-डा. जीसी मौर्या, सीएमओ।

'