गाजीपुर: मेडिकल टीम समेत 55 का स्वैब कोरोना जांच के लिए भेजा वाराणसी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को मेडिकल टीम समेत 55 का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया। इसमें मुहम्मदाबाद में स्थापित कोविड लेवल वन अस्पताल के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं, जिनकी जांच कराई जा रही है। वहीं दो दिन पूर्व गए स्वैब में 13 की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद टीम ने जहां राहत की सांस ली है, वहीं हॉट स्पॉट एरिया पर एहतियात व सतर्कता के साथ विशेष नजर भी रखी जा रही है।
जमातियों के संपर्क में आए एक कलेक्ट्रेट कर्मचारी की पत्नी कोरोना पाजिटिव मिलते ही जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सतर्कता बरतने के साथ उस इलाके सभी लोगों का थर्मल स्क्रीनिग कराई। साथ ही किसी में थोड़ी भी सर्दी, खांसी व बुखार का लक्षण मिलने पर उन्हें चिन्हित किया गया। ऐसे लोगों को रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर लाकर स्वैब भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। अब तक अधिकांश लोगों को चिह्नित करके उनका स्वैब भेजा जा चुका है। खासकर हॉट स्पाट एरिया घोषित महुआबाग से 30 का स्वैब लिया गया, जबकि मुहम्मदाबाद के कोविड लेवल वन अस्पताल में तैनात 25 स्वास्थ्य कर्मियों का भी जांच कराने के लिए स्वैब वाराणसी भेजा गया है, जिससे संक्रमण का फैलाव किसी भी हालत में न हो सके। इसका जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग विशेष ख्याल रख रहा है।
कोविड लेवल वन अस्पताल में तैनात स्वास्थ्य कर्मियों समेत 55 का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। इसके अलावा 13 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अन्य पेंडिग रिपोर्ट पर मेडिकल टीम अपनी नजर रखे हुए है।- डा. उमेश कुमार, एसीएमओ नोडल कोरोना
फैक्ट फाइल
- अब तक गए स्वैब की संख्या- 386
- निगेटिव रिपोर्ट- 266
- पाजिटिव- 6
- पेंडिग रिपोर्ट- 114