गाजीपुर: अगलगी में सात झोपड़ियां जलकर राख
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर करंडा स्थानीय ब्लाक के बड़हरिया गांव में बुधवार को दोपहर आग लग गई। देखते ही देखते सात झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दोपहर एक बजे के करीब पूजा में दिए जा रहे खप्पड़ से निकली चिगारी से झोपड़ी में आग लग गई। गनपत गोड़, सुरेंद्र गोड़, वकील गोड़, अशोक गोड़, बृजेश गोड़, सरोज गुप्ता व पवन गुप्ता की झोपड़ियों में रखा अनाज, कपड़ा, भूसा, बिस्तर, चारपाई आदि जलकर नष्ट हो गया। इसी बीच किसी ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इसके बाद आग पर काबू पाया गया।