Today Breaking News

गाजीपुर: चिकित्सक की गैरमौजूदगी पर एसडीएम ने जताई नाराजगी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर, बहादुरगंज जन सामान्य लोगों की शिकायत पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्या अचानक राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पर धमक पड़े। निरीक्षक के दौरान दोपहर बारह बजे राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के गेट पर ताला लड़का मिला और डा. जयंत कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी गैरहाजिर मिले। गेट पर ताला लटकता देख उप जिलाधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए मोबाइल द्वारा चिकित्सक से वार्ता की। कहा कि जन सामान्य लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में हॉस्पिटल में उपस्थिति अनिवार्य है। चिकित्सक द्वारा मऊ में आवास होने के कारण आने जाने में कठिनाई होने हवाला दिया। उनकी पूरी बातों को सुनने के बाद उपजिलाधिकारी ने कहा कि बहानेबाजी छोड़ कार्यालय आकर अपना पास बनवा लीजिए और सेवा भाव से कार्य में लग जाइए। चेतावनी दी कि दोबारा शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

'