गाजीपुर: तहसील के 15 विद्यालय बनेंगे क्वारंटाइन सेंटर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर थाना क्षेत्र के बेलहरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल, ईशोपुर स्थित रामकरन डिग्री कालेज और फरीदहां स्थित शिव महाविद्यालय सहित पूरे तहसील क्षेत्र में कुल 15 विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा। तहसीलदार सैदपुर दिनेश कुमार ने बताया कि गैर प्रांतीय कामगारों और छात्रों के प्रदेश आगमन पर उन्हें उनके घरों के नजदीक क्वारंटाइन सेंटरों पर रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण काल में लागू लॉकडाउन के दौरान अपने घरों से दूर फंसे लोगों को प्रदेश सरकार उनके गृह जनपद में लाकर उन्हें रखने की योजना बना रही है। गाजीपुर जनपद के बाहर से आने वाले सभी लोगों को 14 दिन के लिए डाक्टरों व प्रशासन के निगरानी में रखा जाएगा, जहां उनकी नियमित जांच की जाएगी। सभी क्वारंटाइन किए गए लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें उनके घरों के लिए भेज दिया जाएगा।