Today Breaking News

गाजीपुर: बैंकों पर नहीं हो पा रहा शारीरिक दूरी का पालन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर. कोरोना महामारी के चलते सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों के बंद होने से लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों की मदद के लिए जनधन खाते में 500 रुपये सहायता राशि भेजी है। जिसे निकालने के लिए ग्रामीण बैंकों सहित यूनियन बैंकों की शाखाओं पर भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान शारीरिक दूरी के मानक का उल्लंघन हो रहा है। शाखा प्रबंधक आशीष कुमार ने बताया कि रुपये निकालने वालों में महिलाओं की संख्या अधिक है। लोगों में चर्चा है कि लॉकडाउन में भेजे रुपये को तीन मई तक नहीं निकाला गया तो वापस चला जाएगा। खाते में आए रुपये आप जब तक नहीं निकालेंगे तब तक आपके खाते में सुरक्षित रहेगा। ग्रामीण बैंकों के शाखा प्रबंधकों ने शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है। बहरियाबाद : काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक की स्थानीय शाखा पर बुधवार को भी खाताधारकों की भीड़ दोपहर तक लगी रही। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक रही। इस दौरान बैंक के बाहर खड़े लोग शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे थे। हालांकि बैंक पर तैनात पुलिस उन्हें बार-बार शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए सख्त हिदायत देती रही लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं दिख रहे थे। धूप तेज होने से लोग गेट के बाहर बरामदा में ही एक साथ बैठ गए। बैंक के अंदर तैनात महिला पुलिस काफी सक्रिय रही और सख्ती के साथ लोगों से शारीरिक दूरी का पालन कराती रही।

'