Today Breaking News

गाजीपुर: डाक्टर समेत तीन की रिपोर्ट निगेटिव, मेडिकल टीम ने ली राहत की सांस

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डाक्टर समेत तीन की रिपोर्ट निगेटिव आने पर मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली। वहीं सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य र्किमयों की टीम ने बड़ापुरा मोहल्ला स्थित मरकजी मस्जिद को सैनिटाइज किया। इसके अलावा शहर के 14 व दिलदारनगर के 20 लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए शुक्रवार को वाराणसी भेजा गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम रेड जोन घोषित महुआबाग स्थित एक-एक घर में पहुंचकर सर्दी, खांसी व बुखार जैसे सिप्टम की जांच की। इस दौरान 16 लोगों को संदिग्ध मानकर उन्हें जोनल ट्रेनिग सेंटर में लाकर क्वारंटाइन करने के साथ इनका स्वैब एकत्र किया गया। इसके अलावा दिलदारनगर से लाए गए 20 लोगों का भी बलगम (स्वैब) लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। दो दिन पूर्व डाक्टर समेत तीन के गए स्वैब की रिपोर्ट गुरुवार की देर रात निगेटिव आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। इधर सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य र्किमयों ने बड़ापुरा मरकजी मस्जिद व आस-पास के घरों को सैनिटाइज करने का काम किया। 

13 स्वैब टेस्ट की रिपोर्ट पर नजर
शहर के विभिन्न इलाकों व दिलदारनगर के अलावा अन्य जगहों से लाए गए 13 संदिग्धों का स्वैब बीते नौ अप्रैल को वाराणसी भेजा गया था। मेडिकल टीम इनके रिपोर्ट पर अपनी नजर रखे हुए हैं। मालूम हो कि पांच कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद गए सभी लोगों के स्वैब की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है।

 शहर व दिलदारनगर से लाकर क्वारंटाइन किए गए 34 लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है। फिलहाल गुरुवार को गए 13 लोगों की रिपोर्ट नहीं आई है। देर रात तीन लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके अलावा मेडिकल टीम रेड जोन घोषित शहर के महुआबाग व दिलदारनगर के चिउटहां गांव के घर- घर पहुंचकर लोगों की जांच करने में जुटी है।- डा. जीसी मौर्या, सीएमओ ।

'