Today Breaking News

गाजीपुर: कोटा से आई छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव, राहत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोटा से जनपद में आई छात्रा के स्वैब की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली है। वहीं कोरोना संक्रमित महिला मरीज के संपर्क में आए 21 लोगों को चिन्हित करने के साथ उनका स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया है। अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से 296 लोगों का स्वैब जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें छह पाजिटिव, 226 निगेटिव व 65 की रिपोर्ट पेंडिग है। जिस पर मेडिकल टीम अपनी नजर रखे हुए हैं।

राजस्थान के कोटा से 211 छात्र-छात्राएं नौ रोडवेज बसों से जनपद लाए गए थे। लंका स्थित मैरेज हाल में सभी का स्क्रीनिग चल रही थी। इसी दौरान एक छात्रा की तबीयत अचानक खराब हो गई। जब उसका रैपिड टेस्ट किया गया तो कोरोना जैसे लक्षण मिले। उसे संदिग्ध मानकर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। इसके बाद मेडिकल टीम ने उसका स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा। छात्रा की रिपोर्ट सोमवार की शाम निगेटिव आने के बाद मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली। इधर एक कर्मचारी की पत्नी के कोरोना पाजिटिव आने के बाद महिला के संपर्क में आए 21 लोगों का स्वैब टेस्ट के लिए वाराणसी भेजा गया। साथ ही उन्हें रेलवे जोनल ट्रेनिग सेंटर में क्वारंटाइन करने के साथ निगरानी की जा रही है।

छात्रा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि संक्रमित मिली महिला के संपर्क में आए 21 लोगों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया है।-डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल कोरोना वार्ड जिला अस्पताल
'