गाजीपुर: जिला प्रशासन के सहयोग के लिए मास्क बना रहा आरसेटी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु जिला प्रशासन के सहयोग के लिए मास्क बना रहे हैं। जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में इसे वितरित भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने प्रथम खेप के रूप में लगभग 300 मीटर कपड़ा यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं को उपलब्ध कराया है। इस कार्य पर जिला प्रशासन एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सोशल फाउंडेशन का भी दिशा निर्देश प्राप्त हो रहा है। इस पूरे कार्य का पर्यवेक्षण एवं निर्देशन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्र प्रमुख संतोष कुमार शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। संस्थान के निदेशक विनोद प्रसाद शर्मा के कुशल निर्देशन में वरिष्ठ संकाय प्रमुख सुशांत श्रीवास्तव भी अहम योगदान दे रहे हैं। मास्क निर्माण का कार्य संस्थान की प्रशिक्षक जेबा अंजुम के प्रयास से संभव हो रहा है। इस मास्क के निर्माण में रुखसार, परवेज, सीमा एवं आयशा बेगम जैसी यूनियन ग्रामीण की अनेकों प्रशिक्षु लगी हैं।